कन्हैयालाल के हत्यारों के साथ दावत-ए-इस्लामी से 300 लोग कॉन्टैक्ट में थे

 


उदयपुर/जयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आतंकी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दोनों आतंकियों की पाकिस्तान के 18 नंबरों पर लंबी बातचीत होती थी। इन्हीं नंबरों से देश के 25 राज्यों के 300 लोग लगातार संपर्क में हैं। ये नंबर दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों के हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े सूत्रों के अनुसार एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ने तह तक जाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को लिखा है। कॉल डिटेल का एनालिसिस भी भेजा है। एनआईए ने इनमें से ज्यादातर को ट्रेस किया है। एनआईए जांच रही है कि इन लोगों की देश में उदयपुर जैसे हमले सिलसिलेवार करने की साजिश तो नहीं थी? जांच में इसके पुख्ता संकेत मिले हैं।
उन 25 राज्यों को भी चौकन्ना किया है, जहां के ये 300 लोग हैं। इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, बिहार, गुजरात व केरल के हैं। पाक के 18 नंबरों से देश के जिन 300 लोगों से बात होती है, उनमें अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती भी हैं। इसने 17 जून को भड़काऊ नारे लगाए थे और अभी फरार है।
सलमान चिश्ती की हरकतों पर पर्दा करने के लिए पुलिस ने उसका सिर ढककर कोर्ट तक पहुंचाया। ताकि वह फिर कोई आपत्तिजनक नारेबाजी न करे। दरअसल, वह पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में धार्मिक नारेबाजी और शेरो-शायरी कर रहा है। गुरुवार को भी वह नारे लगाने लगा था। सलमान चिश्ती धार्मिक यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो वायरल कर चुका, विवाद के बाद चैनल प्राइवेट किया।
नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती यूट्यूब पर धार्मिक चैनल पर पहले भी कई वीडियो वायरल कर चुका है। विवाद के बाद उसने इसे प्राइवेट कर दिया। उसका मोबाइल डाटा के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेजा गया है। गिरफ्तारी से पहले उसने डाटा और वीडियो डिलीट कर दिए थे। साइबर सेल जांच में जुटी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत