चाकू दिखाकर ट्रेलर, 43 हजार रुपये व मोबाइल लूटा, गर्दन काटने की दी धमकी, पीडि़त ने एसपी से लगाई गुहार

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। सवाई माधोपुर में माल खाली करने के बाद पुन: माल का लदान करने कोटड़ी स्थित माइंस पर जाते समय दो वाहनों से आये दस से पन्द्रह लोगों ने ट्रेलर मालिक को जबरन वाहन आगे लगाकर रोकने के बाद चाकू दिखाकर ट्रेलर के साथ ही 43 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। वहीं ट्रेलर मालिक को वैन में डालकर नंदराय गांव के बाहर पटक दिया। इन आरोपों को लेकर पीडि़त ट्रेलर मालिक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 
पुलिस अधीक्षक को यह शिकायत नंदराय निवासी कितेश पुत्र रतन लल रेगर ने दी है। उसने शिकायत में बताया कि उसके नाम पर  ट्रेलर वाहन रजिस्टर्ड है। यह ट्रेलर परिवादी स्वयं चलाता है। कितेश का कहना है कि यह ट्रेलर लेकर वह ब्यावर से सीमेन्ट भरकर सवाई माधोपुर गया। सीमेंट खाली करने के बाद सवाई माधोपुर से खाली ट्रेलर लेकर वह अकेला ही गहूली कोटड़ी स्थित माइन्स पर माल लदान करने जा रहा था।   22 जुलाई को 12 बजे के आस पास गहूली के सुनसान इलाके में परिवादी के चलते ट्रेलर के सामने अचानक दो गाडिय़ां आकर रुकी। परिवादी ने भी अपना ट्रेलर रोक दिया। इन दो गाडिय़ों से 10-15 व्यक्ति निकलकर आये, जिनके हाथो में स्टिक व एक के हाथ में चाकू था। परिवादी की गाड़ी में घुस आये। चॉबी व मोबाइल के साथ ही पेंट की जेब में रखे चार और भाड़े के 39 हजार रुपये भी लूट लिए। इनमें से एक आरोपित को परिवादी जानता है, जिनका नाम सांवरलाल जाट है।  ये आरोपित गाड़ी से  चेक व दस्तावेज भी लूट लिये। परिवादी को चाकू दिखाकर वैगनआर कार में डालकर धमकाया। आरोपितों ने उसे धमकी दी कि  तूने हमारे खिलाफ  कोई शिकायत की या किसी को बोला तो तेरी गर्दन काट देगे, जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल की गर्दन काटी गई थी। ये लोग परिवादी को मारपीट करते हुए गहूली से उठाकर नन्दराय गांव के बाहर पटक गये ओर परिवादी का मोबाइल भी फैंककर चले गये।  पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा