प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी बैठक आयोजित, सप्ताह के 4 दिन लगेंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर

 


भीलवाड़ा । 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान के अगले चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। अभियान की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपखंड अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर मोदी ने बैठक के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार घरों का हाउसहोल्ड सर्वे करने तथा लक्ष्य के अनुरूप पट्टों का वितरण करने को कहा। उन्होंने कहा की आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान पट्टे वितरण संबंधी पत्रावलियों एकत्र कर आमजन को लाभान्वित करे ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्य किया जा सके।

मोदी ने आयोजित होने वाले शिविरों में शिविर प्रभारियों से नियमित रूप से विजिट करने को कहा। अभियान की सफलता को लेकर जिला कलक्टर ने कहा कि कैंप आयोजित होने से पूर्व आईईसी के माध्यम से लोगो को जागरूक करें ताकि वे अभियान से लाभान्वित हो सके। जिला कलक्टर ने अभियान के तहत दी जाने वाली छूट के पेम्फ्लेट वितरित करवाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कैम्प प्रभारियों से कहा कि अभियान के प्रारम्भ होंने से पूर्व नगर निकाय अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद आदि के साथ संयुक्त बैठक करें तथा अभियान संबंधी संपूर्ण जानकारी उनके साथ साझा करे। 

बैठक में कहा गया कि अभियान के दौरान सप्ताह में 6 दिवस कार्यदिवस रहेगा। जिसमें बुधवार तथा गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के 4 दिवसों में कैंप का आयोजन होगा। अन्य दिवसों में अधिकारी कैम्प की प्रोग्रेस की समीक्षा करेंगे तथा आ रही समस्याओं को सुलझाएंगे। 

इससे पूर्व मोदी ने अधिकारियों को नगर विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिका जिसके अन्तर्गत अभियान में किये जाने वाले कार्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई छूट एवं शिथिलताओं से संबंधित आदेश, परिपत्र आदि के अध्ययन करने को कहा ताकि आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जा सके। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)  राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)  उत्तम सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, ओसडी यूआईटी रजनी माधीवाल, जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित नगर निकायों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत