दोस्त को इलाज के लिए कोटा ले जा रहे युवकों की टायर फटने के बाद बेकाबू कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल

 


 बिजौलिया कपिल विजय । 

कोटा-चित्तौडग़ढ़ एनएच 27 पर नला का माताजी के नज़दीक कार टायर बस्र्ट होने के बाद बेकाबू होकर दूसरी लेन में पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 5 युवक चोटिल हो गये। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर तीन घायलों को कस्बा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।  
 पुलिस के अनुसार कार बस्सी से कोटा जा रही थी। बताया गया है कि बस्सी क्षेत्र में रहने वाले युवक अपने बीमार दोस्त को इलाज कराने कोटा अस्पताल ले जा रहे थे।  शनिवार सुबह यह कार नला का माताजी के निकट  आगे का टायर बस्र्ट होने से बेकाबू हो गई और दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान पीछे से आया ट्रक कार को टक्कर मारता हुआ भाग निकला।  हादसे में 5 लोग घायल हो गये।  
सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने ग्रामवासियो की मदद से घायलों को कार से निकाल कर सीएचसी बिजौलियां पहुंचाया, जहां गम्भीर घायलों बस्सी निवासी आशीष 22  पुत्र कालूलाल प्रजापति, महेश कुमार 19 पुत्र शंभुपुरी गोस्वामी, भरत सिंह 19 पुत्र प्रेमसिंह राजपूत को भीलवाडा रैफर किया गया है। वहीं पीयूष उपाध्याय और रवि सुथार के शरीर पर हल्की चोटें लगी है। उनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना