दोस्त को इलाज के लिए कोटा ले जा रहे युवकों की टायर फटने के बाद बेकाबू कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल
बिजौलिया कपिल विजय । कोटा-चित्तौडग़ढ़ एनएच 27 पर नला का माताजी के नज़दीक कार टायर बस्र्ट होने के बाद बेकाबू होकर दूसरी लेन में पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 5 युवक चोटिल हो गये। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर तीन घायलों को कस्बा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें