हलवाई की हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार

 


बारां

जिले की केलवाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढिकवानी में दो दिन पहले हलवाई की मारपीट कर हत्या करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की रास्ते में साइड नहीं देने के बात को लेकर मृतक से कहासुनी हुई थी।

एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि को मृतक के भाई मुकेश कुशवाह ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि उसका भाई ओमप्रकाश और 2 महिलाएं समरानियां से ढिकवानी की तरफ शाम को बाइक से आ रहे थे। रास्ते में साइड देने की बात को लेकर विष्णु, कन्हैया, दीपक, जगदीश एवं मनोज जाटव से झगड़ा हो गया। उन्होंने रास्ता रोककर उसके भाई ओमप्रकाश के साथ लाठी-डंडों और सरिया से मारपीट कर दी थी। हमले में गम्भीर घायल ओमप्रकाश की इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। हमले के दौरान बीच बचाव करने आए बलराम व मुकेश के भी चोटे आई थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले के खुलासे के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन और डीएसपी श्योराजमल मीना के निर्देशन में केलवाड़ा थानाधिकारी महेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम की ओर से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। विशेष टीम ने आरोपियों के घर मध्यप्रदेश के गुना व शिवपुरी जिले के कई थाना क्षेत्रों व बारां जिले में विभिन्न जगहों पर दबिशें दी गई। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से घटना के बाद से फरार हत्या के मामले के 5 आरोपियों ढिकवानी निवासी कन्हैयालाल पुत्र कल्लुराम जाटव, उसके भाई विष्णु, जगदीश तथा पहाड़ी निवासी दीपक पुत्र मोतीलाल, सिरसौद निवासी मनोज पुत्र प्रभुलाल जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी महेंद्र कुमार, एएसआई रामप्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र, रूप सिंह, नरेश, नादान सिंह, अवतार, गिरवर, सुरेश राम, कासमदीन आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा