रेलवे फाटक पर 5 मिनिट अटकी ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन, कोच में चढऩे से रह गई महिला, साथ वालों ने की चेनपुलिंग

 


 भीलवाड़ा Vijay Gadwal. ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन चेनपुलिंग के चलते सोमवार सुबह स्थानीय रेलवे फाटक पर करीब 5 मिनिट अटक गई। इसके चलते फाटक नहीं खुल पाई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, बताया गया है कि एक महिला ट्रेन कोच में चढऩे से रह गई, जबकि ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। ऐसे में साथ वाले लोगों ने यह चेनपुलिंग की।आरपीएफ का कहना है कि चेनपुलिंग मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। 
रेलवे स्टेशन सूत्रों के अनुसार, ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन सोमवार सुबह भीलवाड़ा स्टेशन से उदयपुर के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन से भीलवाड़ा से कुछ लोगों को सफर करना था। बाकी लोग तो कोच में चढ़ गये, जबकि एक महिला प्लेटफार्म पर रह गई और ट्रेन रवाना हो गई। इससे कोच में चढ़े लोग दहशत में आ गये। उन्होंने कोच से चेनपुलिंग कर दी। ऐसे में ट्रेन रेलवे फाटक पर खड़ी हो गई। ट्रेन रुकने से रेलवे और आरपीएफ स्टॉफ सकते में आ गया। आरपीएफ स्टॉफकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि चेनपुलिंग करने को लेकर एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। वहीं दूसरी और रेलवे सूत्रों का कहना है कि चेनपुलिंग के चलते ट्रेन करीब 5 मिनिट खड़ी रही। इस घटनाक्रम के चलते फाटक नहीं खुल पाया। ऐसे में वाहनों की कतार लंबी हो गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा