रेलवे फाटक पर 5 मिनिट अटकी ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन, कोच में चढऩे से रह गई महिला, साथ वालों ने की चेनपुलिंग

 


 भीलवाड़ा Vijay Gadwal. ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन चेनपुलिंग के चलते सोमवार सुबह स्थानीय रेलवे फाटक पर करीब 5 मिनिट अटक गई। इसके चलते फाटक नहीं खुल पाई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, बताया गया है कि एक महिला ट्रेन कोच में चढऩे से रह गई, जबकि ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। ऐसे में साथ वाले लोगों ने यह चेनपुलिंग की।आरपीएफ का कहना है कि चेनपुलिंग मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। 
रेलवे स्टेशन सूत्रों के अनुसार, ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन सोमवार सुबह भीलवाड़ा स्टेशन से उदयपुर के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन से भीलवाड़ा से कुछ लोगों को सफर करना था। बाकी लोग तो कोच में चढ़ गये, जबकि एक महिला प्लेटफार्म पर रह गई और ट्रेन रवाना हो गई। इससे कोच में चढ़े लोग दहशत में आ गये। उन्होंने कोच से चेनपुलिंग कर दी। ऐसे में ट्रेन रेलवे फाटक पर खड़ी हो गई। ट्रेन रुकने से रेलवे और आरपीएफ स्टॉफ सकते में आ गया। आरपीएफ स्टॉफकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि चेनपुलिंग करने को लेकर एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। वहीं दूसरी और रेलवे सूत्रों का कहना है कि चेनपुलिंग के चलते ट्रेन करीब 5 मिनिट खड़ी रही। इस घटनाक्रम के चलते फाटक नहीं खुल पाया। ऐसे में वाहनों की कतार लंबी हो गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत