रेलवे फाटक पर 5 मिनिट अटकी ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन, कोच में चढऩे से रह गई महिला, साथ वालों ने की चेनपुलिंग
भीलवाड़ा Vijay Gadwal. ऋषिकेश-उदयपुर ट्रेन चेनपुलिंग के चलते सोमवार सुबह स्थानीय रेलवे फाटक पर करीब 5 मिनिट अटक गई। इसके चलते फाटक नहीं खुल पाई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, बताया गया है कि एक महिला ट्रेन कोच में चढऩे से रह गई, जबकि ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। ऐसे में साथ वाले लोगों ने यह चेनपुलिंग की।आरपीएफ का कहना है कि चेनपुलिंग मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें