बजरी माफिया पर एसडीएम ने कसा शिकंजा, आधीरात बनास में की छापेमारी, स्टॉक, 6 वाहन, एक ट्रॉली की जब्त, मचा हड़कंप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। नदियों में बजरी माफियाओं के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए आधी रात को एसडीएम ने पुलिस के साथ बड़लियास थाने के चांदगढ़ क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में छापेमारी कर 6 वाहन और एक ट्रॉली जब्त की है। वहीं मौके पर मौजूद माफिया भागने में सफल रहे। रात भर चली इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई। वहीं ग्रामीणों ने भी मौके पर एकत्रित होकर बजरी का अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने की मांग एसडीएम से की। पुलिस ने सात प्रकरण दर्ज किये हैं।  
बडलियास थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को देर रात  कोटड़ी एसडीएम गोविंद सिंह भीचर ने बड़लियास थाने के चांदगढ़ क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में दबिश दी। उनके साथ कोटड़ी, बीगोद और पारोली थाने का पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।  वही माइनिंग विभाग को भी सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया गया। 
एसडीएम के नेतृत्व वाली इस टीम ने 3 ट्रेलर, 3 डंपर व एक ट्रॉली को मौके से डिटेन कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा नदी के किनारे ही चरागाह भूमि पर भी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुये करीब 4 हजार टन बजरी स्टॉक भी जब्त किया। यह कार्रवाई रात भर चली। उधर, खनिज विभाग ने पकड़े गये डंपर, ट्रेलर व ट्रॉली मालिकोंं व चालकों के खिलाफ बड़लियास थाने में एफआईआर करवाई है। वहीं दूसरी और चांदगढ़, आकोला, जीवा का खेड़ा सहित अन्य गांवों से भी कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ये ग्रामीण बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इनका कहना था कि  बनास नदी के आसपास के चारागाह पर बजरी के अवैध स्टॉक लगे हुए हैं। इसके चलतेे पशुओं के लिए चारे की समस्या हो रही उत्पन्न होती हैं ।  इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत