बजरी माफिया पर एसडीएम ने कसा शिकंजा, आधीरात बनास में की छापेमारी, स्टॉक, 6 वाहन, एक ट्रॉली की जब्त, मचा हड़कंप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। नदियों में बजरी माफियाओं के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए आधी रात को एसडीएम ने पुलिस के साथ बड़लियास थाने के चांदगढ़ क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में छापेमारी कर 6 वाहन और एक ट्रॉली जब्त की है। वहीं मौके पर मौजूद माफिया भागने में सफल रहे। रात भर चली इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई। वहीं ग्रामीणों ने भी मौके पर एकत्रित होकर बजरी का अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने की मांग एसडीएम से की। पुलिस ने सात प्रकरण दर्ज किये हैं।  
बडलियास थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को देर रात  कोटड़ी एसडीएम गोविंद सिंह भीचर ने बड़लियास थाने के चांदगढ़ क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में दबिश दी। उनके साथ कोटड़ी, बीगोद और पारोली थाने का पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।  वही माइनिंग विभाग को भी सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया गया। 
एसडीएम के नेतृत्व वाली इस टीम ने 3 ट्रेलर, 3 डंपर व एक ट्रॉली को मौके से डिटेन कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा नदी के किनारे ही चरागाह भूमि पर भी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुये करीब 4 हजार टन बजरी स्टॉक भी जब्त किया। यह कार्रवाई रात भर चली। उधर, खनिज विभाग ने पकड़े गये डंपर, ट्रेलर व ट्रॉली मालिकोंं व चालकों के खिलाफ बड़लियास थाने में एफआईआर करवाई है। वहीं दूसरी और चांदगढ़, आकोला, जीवा का खेड़ा सहित अन्य गांवों से भी कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ये ग्रामीण बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इनका कहना था कि  बनास नदी के आसपास के चारागाह पर बजरी के अवैध स्टॉक लगे हुए हैं। इसके चलतेे पशुओं के लिए चारे की समस्या हो रही उत्पन्न होती हैं ।  इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा