रामस्नेही आई बैंक को अब तक 768 हुए नेत्रदान
भीलवाड़ा । रामस्नेही चिकित्सालय के नेत्र विभाग प्रभारी प्रहलाद राय डाड ने बताया कि जून माह में मरणोंपरांत 4 व्यक्तियों के नेत्रदान परिजनों की सहमति से कियें गये । नेत्र उत्सारण रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा के डाॅ. सुरेश चन्द्र भदादा के नेतृत्व में आई बैंक टेक्निशियन शिवम राठौर के द्वारा किए गए। जून माह की 8 आखें सफल नेत्र प्रत्यारोपित की गई । अब तक रामस्नेही आई बैंक को 768 नेत्र नेत्रदान मे प्राप्त हो चुके है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें