प्रोफिट का झांसा देकर 9 लाख की ठगी के आरोपी को जेल भेजा

 


अजमेर। अलवर गेट पुलिस की ओर से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश जोशी 37 पुत्र सत्यनारायण जोशी निवासी शास्त्रीनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
यह था मामला
1 जुलाई 2021 को एमडी कॉलोनी निवासी अंकित सिसोदिया ने मामला दर्ज कराया था कि कानोली आटूण भीलवाड़ा निवासी मुकेश जोशी, दिनेश जोशी और विनोद जोशी, जो कि भाई हैं, की स्टार लाइट इंडस्ट्रीज नाम से कंपनी है। मुकेश नवंबर 2019 में उसके घर आया और बताया कि उसे वेस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड का 2 करोड़ 6 लाख रुपए का टेंडर मिला है। उसे रुपयों की जरूरत है। उसने ऑफर दिया कि इस काम में जो जितने पैसे लगाकर उनका साथ देगा, उन्हें उसी अनुसार लाभांश दिया जाएगा। इस पर वह जोशी के झांसेे में आ गया और उसे दो लाख रुपए नकद दे दिए। इसके बाद 6 दिसंबर 2019 को जोशी की फर्म के खाते में सात लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। 6-7 महीने बाद उसने पैसे मांगे तो जोशी ने जल्द ही देने की बात कही। बाद में उसने पैसे देने से मना कर दिया और परिवार सहित जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत