उदयपुर में प्रशासन की अग्निपरीक्षा, तनाव के बीच जगन्नाथ यात्रा और जुमा, कर्फ्यू में ढील

 


टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी। प्रशासन ने कहा है कि यात्रा के लिए तय रूट पर कर्फ्यू में ढील दी गई है। हालांकि, शहर के बाकी हिस्सों में कर्फ्यू कायम है और 4 से अधिक लोगों के जुटने की इजाजत नहीं है, मुसलमानों के लिए जुम्मा पहले की तरह नहीं होगा। 

एक वरिष्ठ अधिकारी जो अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहते हैं, ने कहा कि एक ही दिन जुमा और यात्रा होने से सांप्रदायिक तनाव की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ''हमने दोनों समुदायों से शांति की अपील की है। दिन शांतिपूर्ण रहे इसके लिए हमने सभी तरह के प्रबंध किए हैं।'' मंगलवार शाम से ही शहर कर्फ्यू में है। हत्या के बाद से ही दुकानें, बाजार बंद हैं। इंटरनेट पर भी रोक है।  

यात्रा के बाद दोबारा कर्फ्यू
जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार रात जारी एक बयान में कहा गया, ''भगवान जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा आज निकलेगी। प्रशासन ने इसके लिए कर्फ्यू में ढील दी है। दूसरे स्थानों पर पहले की तरह कर्फ्यू रहेगा।'' प्रशासन ने यह भी कहा है कि जिन इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, वहां यात्रा के बाद दोबारा कर्फ्यू प्रभावी हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना