भीलवाड़ा स्टेशन पर लगेगा वीएसएस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

 


भीलवाड़ा बीएचएन

भारतीय रेलवे की ओर से स्टेशनों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अब वीडियो सर्विलांस सिस्टम यानी वीएसएस की स्थापना करने जा रहा है।
इसी योजना के तहत भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। योजना के तहत स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क बिछेगा। पहले चरण में ये कैमरे जनवरी, 2023 तक लगने हैं। उसके बाद योजना के दूसरे चरण की शुरूआत होगी। भारतीय रेलवे के अनुसार पिछले कुछ समय से रेल्वे स्टेशनों पर आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं वहीं लोगों की लापरवाही के कारण वे हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में तीसरी आंख से स्टेशन पर हो रहे हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
रेल्वे स्टेशन के इन एरिया में लगेंगे कैमरे
स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली में प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश एवं निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, बुकिंग कार्यालय आदि को शामिल किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने निर्भया फंड के तहत भारतीय रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली के लिए कार्यों को मंजूरी दे दी है।
भीलवाड़ा सहित ये स्टेशन शामिल
योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले राजस्थान के भीलवाड़ा, आबूरोड, ब्यावर, फालना, जवाई बांध, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, रानी, उदयपुर सिटी, हनुमानगढ़ जंक्शन, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, किशनगढ़, फुलेरा, सीकर, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, मकराना, मेड़ता रोड़, नागौर, नोखा, पाली मारवाड़, राई का बाग पैलेस जंक्शन शामिल है। जबकि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के धौलपुर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे के भरतपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर और वेस्टर्न रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाला चित्तौडग़ढ़ जंक्शन भी शामिल है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज