एसडीएम कोर्ट के बाबु की आंखों में मिर्च झोंककर लूट की कोशिश, भाई की दुकान से जा रहे थे घर

 


  भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के मांडलगढ़ कस्बे में सोमवार की रात अपने भाई की दुकान से घर लौट रहे स्कूटी सवार एसडीएम कोर्ट के बाबु की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लूट की कोशिश की, लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। उधर, इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। 
मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि मांडलगढ़ निवासी व एसडीएम कोर्ट के बाबू प्रहलाद तंबोली के भाई की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में प्रहलाद शाम को कुछ देर के लिए अपने भाई की परचूनी दुकान पर बैठे थे। रात को प्रहलाद, दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। स्टेशन रोड पर अंधेरे में पहले से छिपकर बैठे दो बदमाशों ने प्रहलाद की आंखों में मिर्च झोंकने की कोशिश की, लेकिन मिर्च आंखों तक नहीं पहुंची। ऐसे में प्रहलाद वहां से बचकर निकल गये। वहीं दोनों बदमाश भी बाइक लेकर वारदात स्थल से फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस जीप भी मौके पर पहुंच गई और वारदात की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। उधर, सरेआम आंखों में मिर्च झोंककर लूट की कोशिश की इस वारदात से कस्बावासियों में दहशत फैल गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत