राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालक बालि‍काओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

 


भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं में से विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु चिकित्सा विभाग के दल में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामलाल जाट के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत सीडियास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा (सीडियास) में  चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार शर्मा एवं फार्मेसिस्ट रवि प्रकाश ओझा द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

 सरकार का उद्देश्य है कि विद्यालयों में अध्ययनरत कोई भी बालक बालिका जो सामान्य बीमारी से लेकर किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो उन्हें निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है, इसी के तहत विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है  । इस अवसर पर पीईईओ एवं प्रधानाचार्य हरि नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बीमारी से किसी भी बालक बालिका को भयभीत नहीं होना चाहिए, बीमारी से डरना नहीं चाहिए बल्कि बीमारी का सफल इलाज करवा कर उसे मात देकर स्वस्थ होना ही एक सफल बालक बालिका की पहचान होती हैं। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र शर्मा ने विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं की जानकारी दी व कहा कि कोई भी बालक बालिका डॉक्टर के सामने जाने से हिचकिचाना नहीं चाहिए बल्कि निडर होकर अपनी किसी भी प्रकार की बीमारी को डॉक्टर के समक्ष बतानी चाहिए ताकि समय पर सही इलाज हो सके । स्वास्थ्य विभाग द्वारा आए दल द्वारा मौके पर 3 बालक बालिकाओं को मांडल एवं भीलवाड़ा के लिए रेफर भी किया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत