बदमाशों ने एक लाख रुपये और सोने की चेन लूटी

 


सीकर .

प्राइवेट बैंक के एरिया ऑफिसर के साथ लूट और एक महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राइवेट बैंक के ऑफिसर ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि शनिवार रात वह बैंक के काम से स्टॉफ के साथ जयपुर गया हुआ था। देर रात लौटते समय उन्होंने सीकर में दासा की ढाणी रेलवे फाटक क्रॉस किया। तभी एक गाड़ी आई जिसने ऑफिसर को साइड में रुकने का इशारा किया। ऐसे में ऑफिसर ने अपनी गाड़ी रोक ली। जैसे ही ऑफिसर उतरा तो जयपुर नंबर की गाड़ी से तीन लोग नीचे उतरे। उन्होंने ऑफिसर के साथ मारपीट की। फिर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। साथ ही जेब में रखे एक लाख रुपए भी लूट लिए।

इसके बाद जब एक महिलाकर्मी ऑफिसर की गाड़ी से उतरी तो बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ और धक्का-मुक्की भी की। दोनों अपना बचाव करते हुए कार की तरफ गए और बड़ी मुश्किल से गाड़ी के अंदर बैठ गए। इसी बीच ऑफिसर ने गाड़ी की फोटो ले ली। जब इस बात का पता बदमाशों को लगा तो वह ऑफिसर की गाड़ी के पास आए और कांच पर मुक्के मारने लगे। ऐसे में ऑफिसर ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास का कहना है कि गाड़ी के नंबरों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत