भारी बारिश के मद्देनजर दूसरे दिन भी सभी विद्यालयों में अवकाश, बाजार भी बंद

 


जोधपुर, । जोधपुर में बीते दो दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है कभी तेज तो कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बरसात से पूरा जोधपुर अब लबालब वाली स्थिति में है। बीते दिन के मुकाबले थोड़ी सुस्त पड़ी बरसात के बाद में जोधपुर के अधिकांश प्राचीन जल स्रोत लबालब भरें हैं। भारी बारिश के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने दूसरे दिन यानी 27 जुलाई को भी सभी ग्रामीण और शहरी के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है बाजार भी बंद ही है। इधर प्रशासन ने भी राहत कार्य में तेजी लाई है। कहीं राहत तो कहीं आफत के हालात इस बरसात में देखने को मिल रहें हैं।

लबालब होने की स्थिति पर पूजा

जोधपुर के प्राचीन जल स्रोत रानी सर, पदम सर पानी से लबालब हो चुके हैं। और स्थानीय भाषा में कहा जाने वाला ओटा अब सड़कों पर बहने लगा है। इसको लेकर के वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन आज भी देखा गया हैं। निवासियों ने इस बहते पानी की पूजा की है। नारियल अर्पित किए हैं और ईश्वर का धन्यवाद दिया है। अच्छी बरसात के लिए तकरीबन 600 वर्ष पहले बने यह तालाब में वर्षा का पानी भरने के साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा लबालब होने की स्थिति पर पूजा की जाती हैं।

आमजन को राहत पहुंचाने को प्रयासरत

 

बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है जहां जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। निगम के दोनों महापौर उत्तर और दक्षिण क्षेत्र से अलग-अलग इलाकों के विजिट किए हैं। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी भोजन पैकेट वितरण किए हैं।

कई पुरानी दीवारे गिरी

बरसात के साइड इफेक्ट भी देखने को मिले हैं जहां कई पुराने और जर्जर मकानों की दीवारें गिरी हैं। खेतानाडी में रहवासी मकान के भरभरा कर गिरने से उस में रह रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जिनमें से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई हैं। जबकि शेष अन्य तीन की स्थिति गंभीर बताई गई है।

बिजली की समस्या

लगातार हो रही बरसातों कारण कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या भी हुई हैं। हालांकि डिस्कॉम के द्वारा बरसात में भी पॉइंट निकालने का काम किया जा रहा है इसके बावजूद इलाकों में बिजली की समस्या बनी हैं।

भारी बारिश एवं पानी भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ क्षेत्र में बारिश का असर देखने को मिला हैं। कई जगह मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है ।इसी के मद्देनजर भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का बाग स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि भारी बरसात के कारण निम्न रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी। इसी क्रम में प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली पांच रेल सेवाओं को रद्द किया गया है। कुछ रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है। वहीं जोधपुर तक पहुंचने वाली रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है।

 

 

1. गाडी संख्या 04846, बारा-बिलाड़ा रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।

2. गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।

3. गाडी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।

4. गाडी संख्या 04841, जोधपुर- भीलड़ी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।

 5. गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।

आंशिक रद्द रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को अबोहर से रवाना हुई है वह रेलसेवा मेड़ता रोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मेड़ता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

2. गाडी संख्या 14824, रेवाड़ी -जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को रेवाड़ी से रवाना हुई है वह रेलसेवा बनाड़ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बनाड़ -जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

 

 

3. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर के स्थान पर मेड़ता रोड स्टेशन से बठिण्डा के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-मेड़ता रोड स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा