खुलासा- इरादा बाइक लूट का था, पुलिस में शिकायत न कर दे, इसलिये रेत दिया था पप्पू का गला


 भीलवाड़ा बीएचएन । करेड़ा पुलिस ने पप्पू भील के कत्ल के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपितों ने कबूल किया है कि उन्हें बाइक लूटनी थी। लेकिन लूट की शिकायत पुलिस को न  कर दे, इसलिए पप्पू भील का चाकू से गला रेत दिया। पुलिस ने लूटी गई  बाइत तो बरामद कर ली है, जबकि एक अन्य बाइक व कत्ल में काम लिया चाकू अभी बरामद किया जाना बाकी है।  
 करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बीएचएन को बताया कि पप्पु भील उर्फ  टोपी 35 की हत्या के मामले में पुलिस ने जसवंत कुमार भील एवं कालुराम भील नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक बरामद की थी। दोनों को पुलिस ने तफ्तीश के लिए रिमांड पर लिया था। 
थाना प्रभारी सिंह का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि जसवंत कुमार भील एवं कालुराम भील को बाइक की जरुरत थी। इसी के चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। वारदात के दिन पप्पू गांव के बाहर पेड़ के नीचे बैठा था, तभी दोनों आरोपित वहां से गुजरे, जिन्होंने पप्पू को अकेला देखा। उन्होंने पप्पू को शराब पिलाई। इसके बाद उसका गला रेत दिया। दोनों उसकी बाइक लूट ले गये थे। आरोपितों ने कबूल किया कि उनकी योजना बाइक लूट की थी, लेकिन साथ ही डर यह भी था कि कहीं पप्पू पुलिस को लूट की शिकायत नहीं कर दे। इसके चलते उन्होंने उसे मार डाला।  

कत्ल के बाद एक दिन खेत पर रहे, दूसरे दिन चले गये भीम
सिंह का कहना है कि पप्पू के कत्ल के बाद जसवंत व कालू रात को खेत में छिप गये। इसके बाद अगले दिन भीम चले गये थे। वहां से अपने ससुराल, रिश्तेदारी आदि में चले गये और फरारी काटते रहे।
 
पुलिस में क्या चल रहा है देखने आये थे, पकड़े गये
इधर-उधर घूमने के बाद दोनों आरोपित यह देखने की उनके खिलाफ पुलिस में क्या चल रहा है। धापड़ा लौट आये थे। इससे पहले पुलिस को इन दोनों के गांव से लापता होने की खबर मिल चुकी थी। पुलिस इन्हें संदिग्ध मानकर तलाश कर रही थी, तभी ये लौट आये और दोनों को पुलिस ने दबोच कर पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया।  

चाकू व बाइक की बरामदगी के प्रयास
सिंह ने बताया कि पप्पू के कत्ल में काम लिये चाकू व वारदात के बाद भागने में काम ली गई एक अन्य बाइक की बरामदगी को लेकर पुलिस दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। जल्द ही बरामदगी कर ली जायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत