हिंदी मीडियम वाले बच्चों को टीसी देने के लिए बाध्य करने का आरोप, एबीवीपी ने स्कूल पर जड़ा ताला, डीईओ की समझाइश पर शांत हुए

 


भीलवाड़ा संपत माली
पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम में कन्वर्ट करने के बाद हिंदी मीडियम के बच्चों को टीसी लेने के लिए बाध्य करने के विरोध में मंगलवार को एबीवीपी की ओर से स्कूल के गेट पर ताला जड़ प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश पारीक वहां पहुंचे और समझाइश की।
अभिभावक युवराज दमामी ने कहा कि उनके दो बच्चे हैं। एक ने पांचवीं तो दूसरे ने पहली कक्षा इसी स्कूल से पास की है। बड़े बच्चे को रखने पर तो सहमति बन गई लेकिन छोटे वाले बच्चे की टीसी काटने की बात कह रहे हैं। ऐसे में छोटे अकेले बच्चे को दूसरी स्कूल में कहां भेजूंगा।
एबीवीपी के छात्र नेता ने कहा कि स्कूल में बच्चों को टीसी लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। स्कूल में नामांकित बच्चे कहां जाएंगे, इस पर शिक्षा विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पहले सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था कि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं दो पारियों में संचालित की जाए लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया। बच्चों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में आज हमने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया है।
इनका कहना है...
अभी तक एक भी बच्चे की टीसी नहीं काटी गई है। उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज रखा है कि नामांकन ज्यादा होने की स्थिति में स्कूल को दो पारी में संचालित किया जा सकता है। किसी भी बच्चे को एडमिशन से भी मना नहीं किया गया है। ऐसा कुछ नहीं है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
योगेश पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), भीलवाड़ा

  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत