पति व सास से विवाद के बाद चार साल के बेटे की मां ने कुएं में लगा दी छलांग, परिजनों ने बचाया

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चावंडिया गांव में घरेलु मामले को लेकर विवाद के बाद चार साल के बेटे की मां ने घर के नजदीक ही स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गये और महिला को बाहर निकाल कर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी। 
सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बीएचएन को बताया कि चावंडिया निवासी मंजू 24 पत्नी अशोक बैरवा रविवार को घर से निकल कर करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंची और कुएं में छलांग लगा दी। उसके पीछे-पीछे उसका काकी ससुर आदि भी पहुंचे, जिन्होंने मंजू को तुरंत ही बाहर निकाला और शहर के निजी अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि मंजू का रविवार को ही घरेलु मामले को लेकर पति अशोक व सास गट्टू से विवाद हो गया था। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। चौकी प्रभारी का कहना है कि मंजू के अभी बयान दर्ज नहीं हो सके। बयान होने के बाद ही पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि मंजु की शादी अशोक के साथ 2011 में हो गई थी। करीब सात-आठ साल से वह अपने ससुराल आ जा रही थी। उसके चार साल का बेटा है। मंजु का पीहर गेंदलिया में बताया गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना