पति व सास से विवाद के बाद चार साल के बेटे की मां ने कुएं में लगा दी छलांग, परिजनों ने बचाया

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चावंडिया गांव में घरेलु मामले को लेकर विवाद के बाद चार साल के बेटे की मां ने घर के नजदीक ही स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गये और महिला को बाहर निकाल कर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी। 
सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बीएचएन को बताया कि चावंडिया निवासी मंजू 24 पत्नी अशोक बैरवा रविवार को घर से निकल कर करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंची और कुएं में छलांग लगा दी। उसके पीछे-पीछे उसका काकी ससुर आदि भी पहुंचे, जिन्होंने मंजू को तुरंत ही बाहर निकाला और शहर के निजी अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि मंजू का रविवार को ही घरेलु मामले को लेकर पति अशोक व सास गट्टू से विवाद हो गया था। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। चौकी प्रभारी का कहना है कि मंजू के अभी बयान दर्ज नहीं हो सके। बयान होने के बाद ही पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि मंजु की शादी अशोक के साथ 2011 में हो गई थी। करीब सात-आठ साल से वह अपने ससुराल आ जा रही थी। उसके चार साल का बेटा है। मंजु का पीहर गेंदलिया में बताया गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत