बापूनगर में मेडिकल शॉप संचालक पर चाकू से हमले की कोशिश, सामान फैंके, दहशत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में चाकूबाजी की घटनायें लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन पर अंकुश के न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाये हैं। ऐसे में यह वारदातें आये दिन होने लगी है। बुधवार दोपहर बापूनगर डिस्पेंसरी के सामने एक मेडिकल शॉप संचालक पर दवा लेने आये वर्ग विशेष के युवक ने चाकू से हमले की कोशिश की। गनीमत रही कि बीच में काउंटर था, जिससे आरोपित मनसुबे में कामयाब नहीं हो सका और पीडि़त के चिल्लाने से वह अपने साथी सहित फरार हो गया। उधर, इस घटना से क्षेत्र में दहशत के साथ ही रोष व्याप्त है। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली व हिंदु संगठनों से जुड़े लोग प्रताप नगर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इस पर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुये प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बसंतीलाल जयसवाल का बापुनगर डिस्पेंसरी के सामने शिव ओम नाम से मेडिकल स्टोर है। मेडिकल उनका बेटा महेश कुमार संभालता है। बुधवार को शॉप पर महेश कुमार 45 बैठा था। इस दौरान स्कूटी से दो युवक आये। एक स्कूटी पर बैठा था, जबकि दूसरा युवक जो वर्ग विशेष का था, मेडिकल के काउंटर पर गया। उसने महेश से कोई दवा मांगी। यह दवा उपलब्ध नहीं थी। इस बात के लेकर युवक, महेश से झगड़ा करने लगा। उसने काउंटर पर रखे डिब्बे, दवा, बिल बुक आदि महेश के सिर पर फैंकना शुरु कर दिया। इतना ही नही, युवक ने गाली-गलौच करते हुये चाकू निकाला और महेश पर हमले की कोशिश की, लेकिन वह पीछे हट गया और बीच में काउंटर था, जिसके चलते हमलावर मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। महेश चिल्लाया तो दोनों बदमाश वहां से स्कूटी पर बैठकर भाग छूटे। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय बाशिंदों व व्यापारियों में दहशत फैल गई। उधर, बसंतीलाल जयसवाल मामले को लेकर थाने पहुंचे। बसंतीलाल ने बीएचएन को बताया कि वे, संघ से जुड़े हैं। ऐसे में इसकी भनक लगते ही संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली व गणेश प्रजापत सहित अन्य लोग थाने पर पहुंच गये। सभी ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने इन लोगों को उचित और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुये बसंतीलाल जयसवाल की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली। उधर, सूत्रों का कहना है कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना