पति ने पत्नी को कांस्टेबल के साथ पकड़ा, कहा- जिस थाने में घरेलू हिंसा का केस, उसके तीन सिपाहियों से अवैध संबंध

 


  बाड़मेर में एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया। दोनों एक कैफे में बैठे थे। लेक्चरर ने आरोप लगाया कि जिस थाने में पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया वहां के तीन कांस्टेबल के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पीड़ित ने बाड़मेर एसपी से शिकायत कर कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर एसपी ने बालोतरा थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया है।

  जानकारी के अनुसार 2015 में लेक्चरर की शादी बालोतरा निवासी युवती से हुई थी। आपसी विवाद के कारण 2019 में युवती मायके चली गई और तब से वहीं रह रही है। उसने अपने लेक्चरर पति के खिलाफ बालोतरा थाने में घरेलू हिंसा और भरण पोषण का केस दर्ज करवा रखा है। पति का आरोप है कि यहां के तीन कांस्टेबल के साथ उसका अवैध संबंध है। शनिवार को एक कांस्टेबल के साथ उसने उसे पकड़ लिया।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेक्चरर की पत्नी हर महीने उससे भरण पोषण भत्ता भी ले रही है। पति ने बताया कि शनिवार को उसने अपनी पत्नी को एक कैफे में कांस्टेबल के साथ बैठा देखा। इसके बाद उसने पत्नी का फोन चेक किया तो उसमें दोनों के बीच हुई आपत्तिजनक बातचीत की चैट भी मिली। उसका आरोप है कि बीती रात वह एसपी से शिकायत करने के लिए बाड़मेर आ रहा था, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियों से उसका रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। उनसे बचने के लिए वह प्राइवेट एंबुलेंस लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। 
लेक्चरर ने बालोतरा थाने के तीनों कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने  कांस्टेबल संदीप चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया है। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज