पति ने पत्नी को कांस्टेबल के साथ पकड़ा, कहा- जिस थाने में घरेलू हिंसा का केस, उसके तीन सिपाहियों से अवैध संबंध

 


  बाड़मेर में एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया। दोनों एक कैफे में बैठे थे। लेक्चरर ने आरोप लगाया कि जिस थाने में पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया वहां के तीन कांस्टेबल के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पीड़ित ने बाड़मेर एसपी से शिकायत कर कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर एसपी ने बालोतरा थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया है।

  जानकारी के अनुसार 2015 में लेक्चरर की शादी बालोतरा निवासी युवती से हुई थी। आपसी विवाद के कारण 2019 में युवती मायके चली गई और तब से वहीं रह रही है। उसने अपने लेक्चरर पति के खिलाफ बालोतरा थाने में घरेलू हिंसा और भरण पोषण का केस दर्ज करवा रखा है। पति का आरोप है कि यहां के तीन कांस्टेबल के साथ उसका अवैध संबंध है। शनिवार को एक कांस्टेबल के साथ उसने उसे पकड़ लिया।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेक्चरर की पत्नी हर महीने उससे भरण पोषण भत्ता भी ले रही है। पति ने बताया कि शनिवार को उसने अपनी पत्नी को एक कैफे में कांस्टेबल के साथ बैठा देखा। इसके बाद उसने पत्नी का फोन चेक किया तो उसमें दोनों के बीच हुई आपत्तिजनक बातचीत की चैट भी मिली। उसका आरोप है कि बीती रात वह एसपी से शिकायत करने के लिए बाड़मेर आ रहा था, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियों से उसका रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। उनसे बचने के लिए वह प्राइवेट एंबुलेंस लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। 
लेक्चरर ने बालोतरा थाने के तीनों कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने  कांस्टेबल संदीप चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया है। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत