भारी बारिश से जोधपुर सहित कई शहरों में बाढ़ के हालात, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान

 


जयपुर । राजस्थान के अलग अलग जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो चुकी है। जोधपुर में स्थिति को गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने 28 जुलाई को सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद करवा दिए। लोगों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।

बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिन तक राज्य के जोधपुर, कोटा और जयपुर संभाग में अत्यधिक बारिश की संभावना जाहिर की गई है।

 
सीएम ने प्रदेशवासियों से की अपील

राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिना रुके हो रही बारिश से बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'प्रदेशवासियों से अपील है कि वे बारिश के इस मौसम में सावधानी बरतें। भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए भी पूरी सावधानी बनाए रखें। साथ ही जलाशयों से भी दूर रहें।'

मृत्यु पर मुआवजा देगी सरकार

भारी बारिश और बाढ़ में कई लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। सीएम गहलोत ने जनहानि होने पर मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। चिरंजीवी योजना से जुड़े पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।

भीलवाड़ा में सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जुलाई में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।पिछले 24 घंटे की अवधि में जयपुर में 111 मिलीमीटर और चितौरगढ़ में 179 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा