आईएमए भीलवाड़ा ब्रांच द्वारा डॉक्टर डे पर साइकिल रैली नि‍काल कि‍या पौधारोपण

 


भीलवाड़ा ।   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा ब्रांच द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी आज डॉक्टर डे पर आईएमए सर्कल से साइकिल रैली निकली जो रोडवेज बस स्टेशन , सुचना केन्द्र ,महात्मा गांधी चिकित्सालय ,आईएमए हॉल पर समाप्त हुई ।  आईएमए के अध्यक्ष डॉ.कैलाश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.पवन कुमार , मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुस्ताक खान  सहित आईएमए के वरिष्ठ चिकित्सक साथी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में साईकिल रैली में चिकित्सक रैली में मौजूद थे। आईएमए हॉल में परिसर में वरिष्ठ चिकित्सक साथियों ने कोविड-19 दौरान हमारे चार चिकित्सक साथियों को हमने खोया है व 7 चिकित्सको अन्य को खोया उनकी याद में पौधारोपण किया। साइकिल रैली में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.के.के.भंडारी , डॉ.जी.के.मिश्रा, डॉ. दुष्यंत शर्मा ,डॉ.महेश शर्मा, डॉ.आर.एस.सोमानी, डॉ फरियाद मोहम्मद डॉ वीके चौहान , डॉ नीरज जैन, डॉ विनोद अहीर डॉक्टर मोहित जेथलिया ,डॉ. नरेश पोरवाल  , डॉक्टर बृज मोहन भारद्वाज, महिला विंग साईकिल रैली में डॉक्टर संगीता काबरा, डॉक्टर आशा दत्ता , डॉ कविता ,डॉक्टर किरण, डॉ विनीता जैन लोढा़ सहित आईएमए के सदस्य उपस्थित थे।
आईएमए सचिव हरीश मारू ने बताया कि आज शाम को विद्यासागर वाटिका में डॉक्टर डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें 30  वरिष्ठ डॉक्टरों को  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।  11 वरिष्ठ चिकित्सक साथियों को हमने खोया है उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा