पुलिस हिरासत से भागे हर्ष पर एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के दर्ज थे दो केस, अब पुलिस हिरासत से भागने की एफआईआर

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  उधार मेें कपड़ा खरीद कर भीलवाड़ा के दो व्यापारियों से करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए गाजियाबाद से दबोचकर लाने के बाद प्रताप नगर थाने से फरार हुये डिटेनशुदा हर्ष गर्ग के खिलाफ थाने से भागने को लेकर  प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, एएसआई राधाकृृष्ण ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 20 जून 22 को नवकारग्रीन पाश्र्वनाथ सोसायटी के संजयकुमार जैन और पुराना बापुनगर निवासी कमलेश गोखरु ने दो अलग-अलग रिपोर्ट हर्ष गर्ग व विनोद गर्ग आदि के खिलाफ दी जिसमें क्रमश: 92 लाख 53 हजार 858 और 40 लाख 67 हजार 847 रुपये का उधार में कपड़ा प्राप्त करने व तकाजा करने पर बहाने बाजी कर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। दोनों ही मामले दर्ज कर लिये गये। इसकी जांच एएसआई राधाकृष्ण कर रहे थे। रिपोर्ट में नामजद आरोपितों ने खुद को दिल्ली का व्यापारी बताया था।  एएसआई ने आरोपित के बैंक खाते को प्रार्थना पत्र देकर फ्रिज कराया । 
इसके बाद एएसआई राधाकृष्ण 25 जून को दिल्ली गये। 26 जून को दिल्ली पहुंच कर आरोपितों की तलाश की। लोकेशन के आधार पर पुलिस गाजियाबाद के नंदीग्राम थाना इलाके में मकान पर पहुंची, जहां हर्ष मिल गया।   पुलिस उसे मामले में पूछताद व अनुसंधान के लिए यहां ले आइ्र।  28 जून को सुबह 4.15 बजे संतरी मगाराम को डिटेनशुदा हर्ष गर्ग को सुपुर्द किया गया। यह डिटेनशुदा आरोपित हर्ष 32 उसी दिन कुछ देर बाद ही थाने से पुलिस हिरासत से फरार हो गया।  इसे लेकर एएसआई राधाकृष्ण की रिपोर्ट पर हर्ष के खिलाफ पुलिस हिरासत से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच और आरोपित की तलाश कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना