शराबी हेडमास्टर को हटाने के लिये एसएमसी अध्यक्ष व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

 


शककरगढ़ (सांवरि‍या सालवी)। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सभी सरकारी व गैर सरकारी विधालयो में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है विद्यालय को  शिक्षा का मंदिर कहा जाता है  लेकिन शेरपुरा विद्यालय के हेडमास्टर की करतूत कुछ अलग ही है ऐसा ही मामला  क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुरा का है  यहाँ के  हेडमास्टर पर ग्रामीणों ने आये दिन शराब पीकर आने व उत्पाद मचाने का आरोप लगाते हुए पीईईओ कार्यालय बाकरा पहुंच हटाने की मांग की है वही एसएमसी अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि आज सुबह जब अभिभावक विद्यालय पहुंचे तो वहां के हेडमास्टर रामपाल मीना ने शराब पी रखी थी इस पर अभिभावकों ने ग्रामीणों ओर एसएमसी अध्यक्ष को मौके पर बुलाया व उच्च अधिकारियों को शिकायत की व मौके पर अधिकारियों को बुलाने के लिये अड़ गए ।

मेडिकल व कार्यवाही के डर से विधालय छोड़कर चले गए हेडमास्टर 

ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर सुबह 7 बजकर 20 मिनिट में विद्यालय आये थे रजिस्टर में हस्ताक्षर कर वापिस चले गए फिर बाद में 9 बजे करीबन वापिस विद्यालय आ गए तब उन्होंने शराब पी रखी थी व ऑफिस के बाहर ही बरामदे में बैठ गये।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मेडिकल व कार्यवाही कराने को लेकर उच्च अधिकारियों को बताया तो मौका पाकर हैडमास्टर रामपाल मीना विद्यालय छोड़कर चले गए ।

इनका कहना है - 

पूर्व में भी शराब पीकर आने की शिकायत की थी आये दिन विद्यालय में रामपाल मीना शराब पीकर आते है जिससे विद्यालय के छात्र छात्राएं डरे व सहमे हुए रहते है पहले भी डेड माह तक पीईईओ कार्यालय लगे थे पर फिर भी अपनी आदतों से बाज नही आये 

मुकेश कुमार मीणा, एसएमसी अध्यक्ष

ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में आकर मौका पर्चा तैयार किया साथ ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया 

- रामराज नागर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राउमावि बाकरा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज