कोटा हाइवे पर आगजनी, तोडफ़ोड़ व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में तीन और गिरफ्तार


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर करीब दो साल पहले हुये हाइवे जाम, तोडफ़ोड़, आगजनी व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुकदमेे में करीब 80 से 90 मुल्जिम है। इनमें से 60 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक मदन लाल ने बीएचएन को बताया कि 2020 में सांवर लाल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के गांव ले जाया जा रहा था। इस बीच, सवाईपुर क्षेत्र में ग्रामीण हाइवे पर जमा हो गये और शव ले जा रही एंबुलेंस को वहीं रोक लिया। ये लोग मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और हाइवे पर उपद्रव करने लगी। इस दौश्रान हाइवे जाम कर, पुलिस पर पथराव किया गया, सरकारी संपत्ती को नुकसान और राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर आगजनी की गई थी। बड़लियास पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया था। इसकी जांच सदर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। जांच के दौरान आरोप सिद्ध होने पर सदर पुलिस ने इस मामले में  किशनगढ़ निवासी भैंरू पुत्र बालु जाट, दुर्गेश पुत्र बन्ना जाट व सवाईपुर निवासी राजू पुत्र नंदराम दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मुकदमे में अब तक 60 से 62 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा