रंजिश के चलते फंसाना चाहते थे युवक को, फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर दर्ज करवा दिया मामला, दो गिरफ्तार

 


 जहाजपुर दिनेश पत्रिया। जहाजपुर पुलिस ने फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 

जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि 20 जून को  अंजुमन कमेटी के अब्दुल सत्तार  लेटरहेड पर एक रिपोर्ट दी कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर विशाल खटीक नाम के व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने व माहौल खराब कराने की नियत से इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली-गलौच लिखकर स्टेट्स शेयर किया है। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी नायक ने स्वयं अनुसंधान किया। इसे लेकर टीम भी गठित की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी जहाजपुर महावीर प्रसाद शर्मा  के निकटतम सुपरविजन में टीम ने  जांच शुरु की। इस टीम में सीआई नायक के साथ एएसआई भागचंद, दीवान धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश, जगदीश  ने पड़ताल के बाद मामले का खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में तोफिक उर्फ गुडडु उर्फ  लाला पुत्र अब्दुल मजीद पठान निवासी गोलहथाई मौहल्ला, चमन चौराहा जहाजपुर व दानिश  पुत्र जहांगीर उर्फ  गुडडु पठान  निवासी देशवाली नोहरे के पास जहाजपुर शामिल हैं। 
जांच में फर्जी पाया गया स्क्रीन शॉट
थाना प्रभारी ने बताया कि स्क्रीन शॉट की टीम ने बारीकी से जांच की। तकनिकी साधानों से भी सत्यता जांची गई तो स्क्रीन शॉट फर्जी पाया गया। इस पर गहनता से अनुसंधान किया जाकर फर्जी  स्क्रीनशॉट  बनाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस पर आरोपी तोफिक उर्फ  गुडडु उर्फ  लाला व दानिश मोहम्मद को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने उन्होंने स्कीनशॉट को एडिट कर बनाना व इंस्टाग्राम पर अपलोड कर  धार्मिक भावनाएं भड़काने के षडयंत्र रचने का खुलासा किया गया।

 तोफिक, रंजिश के चलते फंसाना चाहता था विशाल को 

आरोपितों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल खटीक व आरोपित तोफिक उर्फ गुड्डू उर्फ लाला के बीच रंजिश थी। इसी के चलते आरोपितों द्वारा विशाल खटीक को कानूनी दांव पेंच में फंसाकर सबक सिखाना चाहते थे। इसे लेकर तोफिक उर्फ  गुडडु उर्फ  लाला ने अपने दोस्त दानिश से सम्पर्क किया। दानिश इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग का अनुभव रखने वाला व्यक्ति है। दोनो ने मिलकर विशाल खटीक की इंस्टाग्राम आईडी का स्क्रीनशॉट लेकर उसको एडिट कर समाज विशेष के आस्था के प्रतीक के संबंध में गाली-गलौच लिखकर यह स्क्रीनशॉट समाज के व्यक्तियों को गुमराह कर थाना जहाजपुर पर धार्मिक भावना भड़काने के संबंध में प्रकरण दर्ज कराया। दोनों आरोपितों का  उद्देश्य विभिन्न वर्गों के बीच कटुता उत्पन्न करना व सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाना था

  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत