फिर राजस्थान कांग्रेस सरकार में फेरबदल की तैयारी, कामकाज से नाखुश हैं मुख्यमंत्री गहलौत

 


जयपुर,   करीब सात महीने बाद एक बार फिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार में फेरबदल की तैयारी की जा रही है। अशोक गहलोत मंत्रिमंडल के तीन से चार मंत्री हटाकर इतने ही नये चेहरे शामिल किए जाने को लेकर कसरत शुरू हुई है। मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच इस बारे में बातचीत हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री प्रदेश प्रभारी अजय माकन से इस संबंघ में बातचीत करेंगे।

  मौजूदा मंत्रियों के कामकाज की विभागवार समीक्षा करने के लिए 21 और 22 जुलाई को जयपुर में दो दिन का चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा । इस शिविर में मुख्यमंत्री गहलोत और डोटासरा मंत्रियों से करीब पौने चार साल पहले विधानसभा चुनाव में जारी किए गए जनघोषणा-पत्र के वादों और बजट घोषणााओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे।

 

मंत्रियों से पूछा जाएगा कि अब तक कितने वादे और घोषणाएं पूरी की गई और यदि नहीं किए गए तो इसका क्या कारण है। चिंतन शिविर के पहले दिन केवल मंत्री ही शामिल होंगे। वहीं दूसरे दिन विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा।

 संगठन में बदलाव पर भी कसरत तेज

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के पास पहुंचे फीडबैक के अनुसार अधिकांश मंत्री आम जनता और कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर रखते हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई के बाद अन्य दिनों में मंत्री अपने आवास और दफ्तर में लोगों से नहीं मिलते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों को पहले भी कई बार कार्यकर्ताओं एवं आमजन से संपर्क में रहने की हिदायत दी है।

 

 

 सूत्रों के अनुसार परिवहन, श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और उर्जा विभाग विभाग में पार्टी नेतृत्व की मंशा के अनुसार कामकाम नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसे में इन विभागों के मंत्रियों को हटाकर संगठन में भेजने पर विचार किया जा रहा है। परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराज जुली और उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी या जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्ष बनाया जा सकता है। अगले महीने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुर्नगठन किया जाना है। अग्रिम संगठनों में भी बदलाव को लेकर कसरत की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी