बदमाश बोला- रात को घर से अकेले नहीं निकलते, जमाना खराब है, फिर छीन ली चेन

 


चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा के नपानिया गांव में एक नर्स को अकेला पाकर बाइक सवार बदमाश सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने चेन छिनने से पहले पेट्रोल खत्म होने के कारण बाइक रुकने का बहाना बनाया था। नर्स ने इसकी रिपोर्ट भादसोड़ा थाने में दी।

भादसोड़ा थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने बताया कि नपानिया कस्बे में रहने वाली एक महिला नर्स मैना शर्मा रोज की तरह शाम को घूमने के लिए नपानिया बस स्टैंड से चैना खेड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और आगे जाकर बाइक खराब होने का नाटक करने लगे। दोनों ने महिला को रोककर मैकेनिक का पता पूछा, जिस पर महिला ने मैकेनिक का पता भी बता दिया। जैसे ही महिला आगे बढ़ी, पीछे से एक बदमाश ने आकर 2 तोला चेन गले से छीन ली और बाइक पर बैठकर भाग गए।

डर के कारण नहीं जताया विरोध

महिला ने बताया कि कि वह डर के मारे ज्यादा विरोध नहीं कर पाई। उसे डर था कि बदमाशों के पास हथियार भी हो सकते हैं। दोनों बदमाश चेन छीनकर चेना खेड़ा रोड़ की तरफ भाग निकले। घटना गुरुवार शाम को हुई थी लेकिन महिला ने मामला शुक्रवार शाम को भादसोड़ा थाने में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चेन लगभग एक लाख 10 हजार रुपए की है।

महिला को दी घर से अकेले ना निकलने की नसीहत

बदमाशों ने मैना शर्मा को बाइक खराब होने का बहाना बनाकर रोका था। उस दौरान एक बदमाश ने महिला को कहा कि रात के समय घर से अकेले नहीं निकलना चाहिए। माहौल खराब है, ऐसे में कुछ भी हो सकता है। पुलिस को बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत