भीलवाड़ा- कैफे संचालक दोस्तों का दिनदहाड़े अपहरण, चित्तौडग़ढ़ में मुक्त करवाया अपर्हृताओं को, दो अपहरणकर्ता पकड़े

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.
शहर में बड़ला चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े कार व केटीएम बाइक से आये चार से पांच लोगों ने स्टोरिक्स कैफे संचालक दो दोस्तों को अगवा कर लिया।  इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। अगवा एक युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपर्हृत दोनों दोस्तों व अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की । अथक प्रयास के बाद चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सूचना पर  कलेक्ट्रेट के सामने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचते हुये अगवा दोनों दोस्तों को मुक्त करवा लिया। पुलिस की एक टीम आरोपितों व अपर्हृतों को लेने वहां भेजी गई है। 
डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा ने बीएचएन को बताया कि मालोला रोड़ गायत्रीनगर निवासी विश्वास वैष्णव गुरुवार दोपहर बड़ला चौराहे पर स्टोरिक्स कैफे पर था। वहां पर विश्वास का दोस्त बलवंत वैष्णव भी था। ये दोनों कैफे चलाते हैं। दोपहर करीब दो बजे हुंडई कंपनी की सफेद रंग की वैन्यू कार कैफे पर आई, जिसमें से तीन-चार व्यक्ति निकले । उनके साथ एक बाइक केटीएम भी थी, जिस पर एक व्यक्ति था। इन चार-पांच लोगों ने कैफे में प्रवेश किया। इन लोगों ने विश्वास व बलवंत के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों को कार में बैठाकर ले गये। 
इस संबंध में विश्वास की पत्नी ममता वैष्णव ने दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली में रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। अपहरणकर्ताओं व अपर्हृताओं की तलाश के लिए टीम गठित की गई। लोकेशन के आधार पर इनके चित्तौडग़ढ़ की ओर जाने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ पुलिस को संपर्क किया। डीएसपी दायमा ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने वहां कलेक्ट्रेट के सामने अपहरणकर्ताओं की कार को रोक लिया। उसमें से दो अपहरणकर्ता पकड़े गये, जबकि दो अपर्हृताओं को मुक्त करवा लिया। पुलिस इन लोगों को वहां थाने में ले गई। इनके पकड़े जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम को चित्तौडग़ढ़ भेजा गया है, जो इनकों यहां लेकर आयेगी। दायमा के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर अपहरण के पीछे लेन-देन का विवाद होने की बात सामने आई है। उनके आने के बाद पूछताछ से ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा