बुजुर्ग महिला के पैर से चांदी के कड़े चुराने के लिए काटे दोनों पैर

 


चित्तौड़गढ़ शहर के दिवाकर नगर में मंगलवार दिनदहाड़े एक बदमाश ने एक वृद्धा की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। हत्यारे ने उसके दोनों पैर काट दिए और फरार हो गया। घटना के समय वृद्धा का बेटा घर पहुंचा था और उसने हत्यारे को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह भाग निकला। कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बेटा मां से आया था मिलने तभी घटना का चला पता

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दिवाकर नगर में सत्तर वर्षीया चांदी बाई घर में अकेली थी। जबकि उनका बेटा और परिवार के सदस्य पास ही दूसरे मकान में रहते थे। दोपहर में चांदी बाई का बेटा घर आया तो उसने एक युवक को घर से निकलते देखा। उन्हें शक हुआ तो उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर फरार हो गया। अंदर जाकर देखा उनकी मां लहूलुहान पड़ी थी। हत्यारे ने उनके दोनों पैर काट दिए थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।

लूट के लिए हत्या की आशंका

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तो यही प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे ने लूट के लिए वृद्धा की जान ले ली। वृद्धा पैरों में चांदी के भारी कड़े पहने हुई थी। उसने कड़ों की लूट के लिए उसके पैर काट दिए, लेकिन बेटे के आने से वह सफल नहीं हो पाया और भाग निकला।

लोगों में आक्रोश

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए वृद्धा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है और काफी समझाइश और आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद वह पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाधिकारी का कहना है कि आरोपी पकड़ में आ चुका है और उससे पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत