वृद्धावस्था में न्यूनतम तीन हजार मासिक पेंशन पाने के लिए कामगारों में पंजीयन की लगी होड़


 

भीलवाड़ा। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा शुरू पेंशन योजना ‘‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’ का लाभ मिल सके इसके लिए पात्र कामगारों में पंजीयन कराने की होड़ रही। ये नजारा सोमवार को भीलवाड़ा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भीलवाड़ा मजदूर संघ (टेक्सटाइल श्रमिक) एवं लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक भीलवाड़ा रीको फोर्थ फेज में मंगलम यार्न परिसर में आयोजित पंजीयन शिविर में दिखा। शिविर में करीब 390 असंगठित कामगारों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन कराया। शिविर का शुभारंभ सुबह दीप प्रज्वलित करके जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट एवं भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने किया। शिविर का अवलोकन करने के लिए उप श्रम आयुक्त करणसिंह यादव सहित कई उद्यमी भी पहुंचे। शिविर को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा मजदूर संघ के पदाधिकारी भीषण उमस की परवाह किए बिना जुटे रहे एवं वहां पहुंचे कामगारों को पंजीयन में किसी तरह की परेशानी नहीं आए इसके लिए सचेत रहे। 
भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने बताया कि शिविर में असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आने वाले 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कामगारों ने योजना से जुड़ने के लिए पंजीयन कराने के प्रति उत्साह दिखाया। मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल माली ने बताया कि योजना के अन्तर्गत श्रमिक द्वारा उसकी आयु के अनुसार जितनी मासिक अंशदान राशि का भुगतान किया जाएगा उतनी ही मासिक अंशदान राशि का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत पंजीयन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है। संघ के महामंत्री बंशीलाल माली ने बताया कि योजना में पंजीयन कराने के लिए आने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगार अपने साथ आधार कार्ड की प्रति, बैंक बचत खाते की पासबुक की प्रति एवं मोबाइल फोन लेकर आए थे। पंजीयन के लिए ओटीपी फोन पर प्राप्त हो रहे थे।  भीलवाड़ा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह ने योजना के लाभ बताते हुए कहा कि पंजीकृत श्रमिक द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात न्यूनतम तीन हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन देय होगी। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट ने बताया कि ये योजना कम आय वाले श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायक है। योजना के तहत पंजीयन कराने वाले श्रमिक की मासिक आय 15 हजार रूपए प्रतिमाह या उससे कम होनी चाहिए। शिविर का अवलोकन करने वालों में उद्यमी जुगलकिशोर बागड़ोदिया, राजकुमार मेलाणा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, शंभूलाल काबरा, तरूणदेव दवे, लघु उघोग भारती की विमला जैन आदि शामिल थे। उद्यमियों ने श्रमिकों को इस योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर को सफल बनाने में भीलवाड़ा मजदूर संघ के संगठन मंत्री दिनेश पाराशर, सचिव विक्रमसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सुखराम प्रजापत, सहसचिव राजूराम जाट, प्रचार मंत्री कमल गुर्जर आदि ने सहयोग प्रदान किया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत