निर्माण कार्यों में भेदभाव का आरोप ,सभापति के कक्ष पर पार्षदों ने दिया धरना
भीलवाड़ा( हलचल) नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने वार्ड में निर्माण कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परिषद सभापति के कक्ष में विरोध जताते हुए दो घण्टे से अधिक समय तक धरना दिया। उधर सभापति पाठक ने बताया कि कुछ पार्षद निर्माण कार्यो के नए प्रस्ताव लेकर आए थे तैयार हो चुकी निविदा में जुड़वाना चाह रहे थे उन्हें अगली सूची में जोडने को कहा जिसके लिए वो तैयार नही थे । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें