मकान मालिक पर रेप का आरोप, पीड़िता ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

 


भीलवाड़ा BHN
एक महिला ने अपने ही मकान मालिक पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार की है।
26 वर्षीय एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसका पति किराए की दुकान में मिस्त्री का काम करता है। उसका कहना है कि उन्होंने गांव में संतोष नामक व्यक्ति का मकान किराए पर लिया था। इसी मकान में चार साल रहे। करीब सात-आठ महीने पहले संतोष ने उसे फोन किया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। घर जाकर बच्चे को दूध पिला दो। इस पर वह वहां गई और बच्चे को दूध पिलाया। पांच-सात दिन बाद संतोष का फिर फोन आया और पति के बारे में पूछा। उसने संतोष से कहा कि पति दुकान पर है। इसके कुछ देर बाद संतोष परिवादिया के कमरे पर आ गया और दरवाजा बंद कर जबरन रेप किया। डर के मारे पति को यह बात नहीं बताई। बाद में पति ने कर्ज लेकर एक मकान बना लिया और वहीं रहने लगे लेकिन 27 जून 2022 को शाम को संतोष परिवादिया के मकान पर आया और डरा-धमकाकर रेप किया। साथ ही संतोष ने उसके पास परिवादिया के अश्लील फोटो होने और इन फोटोज को वायरल करने की धमकी दी। तब पति के लौटने पर आपबीती बताई। इसकी जानकारी संतोष को हो गई तो उसने नारायण सहित अन्य लोगों के मोबाइल से कांफ्रेंस कर धमकी दी कि कार्रवाई करने पर बुरा हश्र होगा। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपित के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत