बड़ों ने डांटा तो घर छोड़कर भागे तीन बच्चे आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
चित्तौड़गढ़ BHN माता-पिता के डांटने पर और घर पर झगड़ा होने के कारण तीन बच्चे अपने घर पर बिना बताए निकल गए। तीनों बच्चे लावारिस हालात में जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में थे, जिन्हें आरपीएफ ने थाने पहुंचाया। पूछताछ के बाद तीनों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। देर रात का मामला होने के कारण सीडब्ल्यूसी के मौखिक आदेश पर बच्चों को राजकीय किशोर गृह में रखा गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें