चित्तौडग़ढ़ एसपी के पद पर दुष्यंत ने संभाला कार्यभार

 


चित्तौड़गढ़ .

नवनियुक्त एसपी राजन दुष्यंत ने शनिवार से अपना पद जॉइन कर लिया।  दुष्यंत ने  जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह वाले पोस्ट ना डालें। अगर ऐसी कोई बात सामने आई तो सख्त कार्रवाई होगी।

गुरुवार देर रात को राज्य सरकार की ओर से 32 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, जिसमें चित्तौड़गढ़ से एसपी प्रीति जैन को तबादला कर दौसा एसपी लगाया गया। सुबह ऑफिस पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। फिर एसपी दुष्यंत ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार की प्राथमिकता जो भी है, उस पर काम किया जाएगा। कानून व्यवस्था और अपराधी नियंत्रण बहुत बड़ी प्राथमिकताएं हैं। हमारा जिला एमपी से लगता हुआ जिला है। अपराध की दृष्टि से भी इंपॉर्टेंट जिला है। कोशिश की जाएगी कि अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। कानून व्यवस्था को देखते हुए चाहे वह सांप्रदायिक रूप से हो या राजनीतिक रूप से दोनों की दृष्टि से संवेदनशील जिला है। इसको देख कर ही काम किया जाएगा। जनता को साथ में रखकर काम करेंगे। जनता ने हमेशा सहयोग किया है।

 एसपी दुष्यंत ने कहा कि चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और समीपवर्ती राज्य एमपी में अफीम की पैदावार होती है, इसीलिए यहां से अफीम तस्करी भी बहुत होती है। इस पर सख्त से सख्त लगाम लगाया जाएगा और सबसे इंपॉर्टेंट सप्लायर होते हैं, जिन्हें हम अंदर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक खबरों को लेकर कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा फैक्टर है। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। पोस्ट करने से पहले सोच समझ लें। अगर फॉरवर्ड करते हैं तो यह भी बहुत बड़ा गुनाह होगा। पहले जिस जिले में था, वहां पर बहुत गिरफ्तारियां की हैं और यहां पर भी अगर किसी की हरकत जो कानून और समाज को परेशान करे, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज