VIDEO आसींद में युवक से मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी का प्रयास, बाजार बंद, दो के खिलाफ रेप का मामला दर्ज



 



भीलवाड़ा/आसींद दशरथ सिंह सिसोदिया
आसींद बस स्टैंड क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी के नजदीक युवती के साथ कार में मिले वर्ग विशेष के एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने युवक की कार को पलटकर आग के हवाले करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के पहुंचने से कार जलने से बच गई। उधर, इस झगड़े से व्यापारी दहशत में आ गए और अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए। फिलहाल भीड़ थाने पर ही जुटी हुई है। इसे देखते हुए आला अधिकारी व आसपास के थानों से पुलिस जाब्ता आसींद बुलवा लिया गया है जो कस्बे में गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। बाद में एसपी आदर्श सिधू भी आसींद पहुंचे। उधर युवती ने दो युवकों पर कार में लिफ्ट देकर एक होटल में ले जाने और रेप करने का मामला आसींद थाने में दर्ज करवाया है।
आसींद पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3.25 बजे एक स्विफ्ट कार को आसींद पुलिस चौकी के नजदीक रोक लिया। कार में थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अजीज 30 था। उसके साथ दूसरे समुदाय की एक युवती भी थी। युवकों ने अजीज को कार से निकालकर युवती से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पीट दिया। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। गुस्साए युवकों ने अजीज की कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया और आग लगाने की कोशिश की लेकिन समय रहते पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया और आक्रोशित लोगों को समझाकर कार को जलाने से रोक दिया।
बताया गया है कि यह कार गैसचलित थी। अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती और कार में आग लगा दी जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। इस बीच मारपीट और तोड़फोड़ की इस घटना से दहशत फैल गई। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उधर, दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने अथक प्रयास के बाद अजीज को भीड़ से बचाकर पुलिस जीप में बैठाया और थाने ले गई। इसके बाद एक पक्ष के लोग आसींद थाने पर जुट गए जो अजीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझाइश कर शांत करने का प्रयास करती रही।
पुलिस वाहन को रोक दिया भीड़ ने
अजीज की पिटाई की सूचना पर पहुंची आसींद थाना पुलिस ने अथक प्रयास कर अजीज को भीड़ से बचाया और पुलिस वाहन में बैठा लिया। लोगों में इतना गुस्सा था कि पुलिस वाहन को रोक दिया लेकिन जैसे-तैसे पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अजीज को वहां से निकाला और थाने ले गई।
दो एएसपी और कई थानों की पुलिस पहुंची आसींद
सूत्रों के अनुसार आसींद में हुए घटनाक्रम के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा व शाहपुरा के साथ ही रायला, करेड़ा, रायपुर, शंभुगढ़, बदनौर, फूलिया थानों की पुलिस भी आसींद पहुंच गई। आसींद सीओ लक्ष्मणराम भाकर, सीआई सतीश मीणा लगातार स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।
युवती ने यह दी रिपोर्ट
युवक के साथ मिली युवती ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी कि आज दोपहर सवा बजे वह परीक्षा देकर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी अजीज मोहम्मद पुत्र हकीक मोहम्मद निवासी खातोला और अब्दुल मोहम्मद उर्फ पीरू पुत्र हकीक मोहम्मद स्विफ्ट कार लेकर आए और उसे गांव छोड़ने की बात कही। युवती युवकों  से परिचित होने के कारण विश्वास कर कार में बैठ गई। वे युवती को बस स्टैंड स्थित जिया पैलेस लेकर गए और कहा कि कुछ सामान पड़ा हुआ है, लेकर चलते है। जिया पैलेस में युवती को कमरे में बैठा दिया और पीने के लिए ठंडा पेय दिया। इसके चलते उसे चक्कर आने लगे। इसका फायदा उठाकर अजीज मोहम्मद ने छेड़छाड़ कर खोटा काम किया। विरोध करने पर अजीज ने चाकू दिखाकर जान से खत्म करने की धमकी दी। वह चिल्लाई तो जिया पैलेस के मालिक व अब्दुल मोहम्मद ने उसे धमकाया और कहा कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। अजीज और अब्दुल ने उसके तीन-चार फोटो भी संदिग्धावस्था के खींचे। वह चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़कर आए और उसे आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया और अजीज को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी नहीं तो आसींद कल फिर बंद
उधर, विभिन्न संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बुधवार को भी आसींद के बाजार बंद रखे जाएंगे।  




टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज