बिजोलिया में बेखौफ बदमाश - जमकर मचाया उत्पात, गहनों पर किया हाथ साफ, वाहन भी ले उड़े, दहशत में ग्रामीण

 


बिजोलिया कपिल विजय .
 क़स्बे के नवदीप स्कूल के पास चोरों ने देर रात दो मकानों में बाइक सहित लाखों के जेवर और नकदी चोरी के साथ क़स्बे के अन्य इलाक़ों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों ने मामले को लेकर थाने में सूचना दी है। क़स्बे की गायत्री पत्नी केसर सिंह सिसोदिया ने बताया कि वह बीती रात  रात को वो ओर उसकी बेटी घर पर एक कमरे में सो रहे थे । इस दोरान देर रात को अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट से घुसकर उनके कमरे के साथ घर में रह रहे किरायेदारों के कमरों की बाहर से कूँदीं लगा दी ओर अन्य कमरे में रखी अलमारी से 15 हज़ार की नक़दी , 1 गले का हार , 2 जोड़ी कान के , 7 जोड़ी पायल , 4 सोने की चूड़ी चुरा ली । देर रात 4 बजे नींद खुलने पर जब कमरे का गेट खोलने की कोशिश की तो गेट नही खुला फिर बाहर से फ़ोन लगाकर गेट खुलवाया । जब बाहर आकर देखा तो अलमारी का सामान बाहर बिखरा हुआ था ओर 4 लाख की क़ीमत के ज़ेवरात सहित नक़दी ग़ायब थी । सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुँच जाँच शुरू की है । वहीं दूसरी ओर बीती रात को नवदीप स्कूल के पास से ही एक बाइक के चोरी होने एवं क़स्बे से 3-4 अन्य बाइक चोरी होने की आशंका है । जब इस सम्बंध में चोरी की जाँच में पहुँचे पुलिसकर्मी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया । सूचना पर पहुँची थाना पुलिस से एएसआई पाचुराम , दीवान हरीसिंह मोज़ुद थे । विदित रहे कि बीते दिनो भी नवदीप स्कूल के नज़दीक से एक बुजुर्ग महिला से पेशन का झाँसा देकर एक महिला सोने के लाखों की क़ीमत के ज़ेवर चोरी कर ले गई थी । जिसका भी अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज