ट्रक में लगी आग, खलासी जिंदा जला, ड्राइवर घायल
पीलीबंगा (हनुमानगढ़)/ पीलीबंगा कस्बे में एक ट्रक इधर - उधर लहराते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया । ट्रक ड्राइवर नशे में बताया जा रहा था ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ सुरतगढ़ की तरफ़ निकल गया जो अमरपुरा रेलवे फाटक से आगे सुरतगढ़-हनुमानगढ फोरलेन सड़क मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया और ट्रक में भंयकर आग लग गई । सुचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया । आग की लपटे तेज होने के कारण ट्रक के खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया एवं मृतक खलासी के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक खलासी की पहचान नहीं हो सकी है ट्रक मालिक बठिंडा पंजाब का बताया जा रहा है जिसको सूचना दे दी गई है मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें