वार्ड पंचों ने की पंचायत के दस्तावेजों की मांग, विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


बिजौलियां कपिल विजय
पंचायत द्वारा जारी पट्टों की सूची मांगने के साथ ही ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम पंचायत के क्रियाकलापों पर संदेह की आशंका बढ़ गई है। इसे लेकर पंचायत के दो तिहाई से अधिक वार्ड पंचों ने पंचायत के वर्तमान कार्यकाल के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की मांग को लेकर शनिवार को विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत में पूर्व सचिव बंशीलाल प्रजापत जो दो बार एपीओ हो चुके हैं और हाल ही में फरवरी में भी बिजौलियां से एपीओ हुए हैं। उनके ऊपर वार्ड सदस्यों को संदेह है कि उन्होंने अपने एपीओ होने के बाद भी बैक डेट में पंचायत के कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं, जो वार्डपंचों की जानकारी में नहीं है। इसलिए वे सब वर्तमान कार्यकाल के दौरान बने सभी दस्तावेज पट्टा बही, पत्रावलियां, कोरम रजिस्टर का निरीक्षण करना चाहते हैं लेकिन वर्तमान सचिव विनोद तोषनीवाल दस्तावेजों का निरीक्षण नहीं करवा रहे हैं। वार्ड सदस्यों ने पत्र में बताया कि उन्हें शंका है कि पूर्व सचिव बंशीलाल प्रजापत द्वारा अपनी निजी हैसियत से पंचायत कोरम की जानकारी के बिना विक्रय शुल्क की रसीदें काटने के साथ ही कई कार्य किए गए हैं। वार्ड सदस्यों ने दस्तावेजों का निरीक्षण करवाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय जितेन्द्र सिंह गहलोत, राजकुमार मीणा, अनिता धाकड़, सीमा सेन, योवन कोली, उच्छव नरूका, विजयलक्ष्मी पाराशर, विनोद घुसर, रेखा खटीक, प्रवीण विजयवर्गीय, मनभर दमामी, धर्मसिंह सांखला, कोमल जैन, कौशल्या तांगड़ सहित कई वार्डपंच मौजूद थे। दूसरी ओर ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल ने कि की पंचायत के कुछ वार्ड पंचों ने वर्तमान ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टों की सूची कुछ समय पूर्व मांगी थी, जो उन्हें उपलब्ध करा दी गई। इसके बाद से ही महिला वार्ड पंचों के पति, वार्ड प्रतिनिधि एवं कुछ वार्ड पंच जारी पट्टों के दस्तावेजों के निरीक्षण की मांग कर ग्राम पंचायत के कार्य में दखलंदाजी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के कार्यों में वार्डपंच महिला के पतियों द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो नियम के विरुद्ध है। यदि वार्डपंच प्रतिनिधि को कोई दस्तावेज या कोई जानकारी चाहे तो नियमानुसार आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत