कर्ज माफी की घोषणा पूरी करने की मांग, भाजपा किसान मोर्चा का हस्ताक्षर महाअभियान शुरू

 


भीलवाड़ा BHN
कोटड़ी भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सोपुरा में हस्ताक्षर महाअभियान शुररू किया गया। सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की घोषणा पूरी करने की मांग को लेकर शुरू किए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला प्रभारी प्रसून शुक्ला व जहाज़पुर विधायक गोपीचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य व भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में हुआ। जिला प्रभारी प्रसून शुक्ला ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार किसान विरोधी है इस सरकार ने केंद्र की चलने वाली किसान हित की योजनाओं को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर केन्द्रीय योजनाओं का समुचित लाभ प्रदेश के किसानों को नही दिया। 2023 के विधानसभा के चुनाव में भीलवाड़ा के किसान इस सरकार को पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विधायक मीणा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के किसान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं और कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियो का सदैव विरोध करते हुए आने वालों चुनावो में जवाब देने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार के झूठे वादों से किसान आहत हैं, किसानों के साथ सम्पूर्ण कर्ज माफ़ी का झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार का रवैया किसान हितैषी होता तो क़र्ज माफ़ करते हुए राहत प्रदान करते। बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष पारोली अशोक शर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट ने भी संबोधित किया। इस मौके पर किसान मोर्चा कोटड़ी मंडल अध्यक्ष भंवर लाल जाट व जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हीरा लाल जाट, सरपंच आकोला शिवराज जाट, सरपंच कावलिया भंवर जाट, पूर्व सरपंच सोपुरा बख्तावर बलाई, शंकर सिंह रावत, मनीष गुर्जर, मुकेश जांगिड़, ललित गुर्जर, नारायण जाट, मंडल मंत्री अशोक जाट, बालूराम जाट आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत