देव शयनी एकादशी पर चारभुजा भक्तों ने सेगारी छप्पन भोग जिमाया

 


 भीलवाड़ा- 

 श्रीमाहेश्वरी समाज श्रीचारभुजा मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में पहली बार देवशयनी एकादशी चातुर्मास प्रारंभ के दिन चारभुजा नाथ के भक्तों ने सेगारी छप्पन भोग जिमाया। इस बार साय कालीन बेला में रविवार को छप्पन भोग के विशेष दर्शन हुए चारभुजा नाथ बड़ा मंदिरमें खाटू श्याम पधारे, आज खाटू श्याम की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र था। भगवान चारभुजा नाथ को खाटू श्याम का रूप धराया गया। 

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा नाथ के विभिन्न भक्तों द्वारा पहली बार ऐतिहासिक सेगारी छप्पन भोग के दर्शनो के साथ महाआरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक मंत्रोचार के बीच किया गया। चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण की गई पुजारी भीम शंकर प्रदीप पाराशर ने बताया किसी सेगारी छप्पन भोग भक्तों द्वारा पहली बार लगाया गया जिसमें 56 प्रकार के सेगारी व्यंजन जिसमें सिंघाड़ा के दाना, सिंघाड़ा कि नमकीन, सिंघाड़ा आलू बड़ा ,बर्फी ,श्रीखंड, धनिया की पंजेरी, सेगारी गुलाब जामुन , विभिन्न प्रकार के मौसमी फल सूखे मेवे, केसर पेड़ा ,साबूदाना खिचड़ी, सावा फुलेरा, आलू की चिप्स, वेफर्स ,चिवड़ा, मिल्क केक, बदाम कतली, काजू रोल सहित 56 प्रकार के सेगारी व्यंजन भगवान चारभुजा नाथ को छप्पन भोग लगाकर अनूठे अंदाज में 115 थालियों में जमाकर जिमाया गया।

चारभुजा नाथ के वर्ष भर में आने वाली हर अमावस्या के दिन छप्पन भोग लगाया जा रहा है। अन्य दिनों पर भी भक्तों के परिवारों में जन्मदिन, शादी की सालगिरह खुशी के अवसर पर जैसे अन्य आयोजनों पर भी छप्पन भोग नियमित लगाए जाते हैं।भक्तों द्वारा 28 जुलाई हरियाली अमावस के दिन, 15 अगस्त एवं 27 अगस्त अमावस्या के दिन चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत