चामुंडा माता मंदिर पर बदमाशों ने बोला धावा, दिनदहाड़े दानपात्र तोड़कर ले उड़े लाखों रुपये की नकदी

 

  करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। बेमाली पंचायत के देवीपुरा गांव के चामुंडा माता मंदिर पर चोरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े धावा बोलकर दानपात्र से लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वारदात का पता गुरुवार दोपहर चरवाहों के बच्चों को चला तो उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इस पर करेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदातस्थल का निरीक्षण जानकारी जुटाई। 

 देबीपुरा के ग्रामीणों ने बीएचएन को बताया कि यह दानपात्र 2 साल पहले खोला गया था और नवरात्रि में यह दानपात्र खोला जाने वाला था। इससे पहले चोरों ने इस दानपात्र को तोड़कर उसमें से लाखों रुपये की नकदी चुरा ली। जबकि  इसी दानपात्र में 15 हजार120 रुपये की नकदी व एक सरिया व लकड़ी का डंडा मौके पर मिला। ग्रामीणों का मानना है कि वारदात के समय किसी के आ जाने पर चोर हड़बड़ाहट मेंं यह नकदी छोड़ गये होंगे। बता दें कि दोपहर करीब 1 बजे मंदिर में नीलामंगरा से आए चरवाहा बच्चों को मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा दिखाई दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद  प्रमुख आस्था के केंद्र चामुंडा माता मंदिर पर सरपंच प्रतिनिधि पप्पू लाल लोहार, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह सिसोदिया, पुजारी श्याम लाल गाडरी, पारस गाडरी भेरूलाल लोहार देवीलाल गाडरी सहित कई ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गये। सूचना पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।  ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व देवीपुरा गांव में दो माह पूर्व ईसर गाडरी के घर भी चोरी हुई थी जेवरात सहित नकदी चोरी हो गई थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत