अब कॉलेज छात्रा को परेशान करने के आरोप में भागचंद जेल से हुआ गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । शौच के लिए गई मां-बेटी पर पत्थर फैंकने व गाली-गलौच करने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये भागचंद पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी लाडीजी का खेड़ा को शक्क रगढ़ पुलिस ने कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने के आरोप में जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।  
थाना प्रभारी कुलदीपङ्क्षसह गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल के एक गांव की कॉलेज छात्रा ने 3 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दी कि उसे चंद्राराम उर्फ भागचंद गुर्जर  पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी लाडीजी का खेड़ा नाजायज परेशान करता है। जब वह घर से कॉलेज आती-जाती है तब गांव के रास्ते में बाइक लेकर आता है और परेशान करता है। 28 मार्च 22 को वह देवली से बस से आकर चौराहा पर उतरी। वहां से वह पैदल ही अपने गांव के लिए जा रही थी। पीछे से भागचंद गुर्जर बाइक लेकर आया और आवाज लगाई। वह नहीं रुकी तो उसने बाइक लेकर आया। उसने बात करने के लिए दबाव बनाया और आत्महत्या करने की धमकी दी। संबंध बनाने के लिए भी कहा। छात्रा, बिना कुछ बोले घर चली गई। आरोपित की इस हरकत से छात्रा को मानसिक टेंशन हो गई। छात्रा को परेशान देखकर भाई ने उससे पूछा तो छात्रा ने आरोपित भागचंद के द्वारा तीन दिन से परेशान करने की बात कहते हुये कहा कि मैं, अब यह जिंदगी नहीं देखना चाहती। इस पर भाई ने आरोपित से बात करने का भरोसा दिलाया। उसी दिन छात्रा के भाई ने भागचंद के माता-पिता को जाकर उलाहना दिया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुये कि भागचंद उनकी बात नहीं मानता, उसके खिलाफ रिपोफ रिपोर्ट दर्ज करवा दो। इसके बाद पीडि़ता ने यह रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले में आरोपित भागचंद गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के तहत पुलिस ने जेल से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि भागचंद को एक अन्य महिला को परेशान करने व पीडि़ता व उसकी बेटी पर शौच के लिए जाने के दौरान पत्थर फैंकने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से जेल भिजवाया था। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत