सीबीईओ ने किया मिड डे मील का निरीक्षण, चखकर जांची गुणवत्ता, कुक कम हेल्पर की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

 


भगवानपुरा कैलाश शर्मा
विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ मिड डे मील के तहत शुद्ध पौष्टिक आहार समय पर एवं स्वादिष्ट उपलब्ध हो, इसमें न केवल मिड डे मील प्रभारी वरन विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संस्थाप्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । विद्यालय में आकर शिक्षा के साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य चाहे वह प्रवेशोत्सव का हो या नामांकन बढ़ाने संबंधी हो या मिड डे मील व्यवस्था संबंधी, एक अध्यापक को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने चाहिए। यह बात मंगलवार को ग्राम पंचायत सिडियास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में मांडल की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी का भविष्य निर्माता होता है और सर्वांगीण विकास का जिम्मा भी शिक्षक अच्छी तरह से निभाते हैं ऐसे में एक सफल शिक्षक वही है जो  विद्यालय के प्रत्येक कार्य में रुचि रखकर उसे समय पर पूर्ण करें। इस अवसर पर  संदर्भ व्यक्ति जगदीश चंद्र जांगिड़ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मिड डे मील चखकर गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया । साथ ही बच्चों को समय पर मिड डे मील उपलब्ध करवाने हेतु विद्यालय के संस्था प्रधान को बच्चों के नामांकन के अनुसार कुक कम हेल्पर की संख्या 2 से बढ़ाकर 3 करने के निर्देश दिए व मिड डे मील का स्टॉक प्रतिदिन अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सामरिया ने  बच्चों के शिक्षण स्तर की भी जांच की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान सांवरलाल कुमावत, अध्यापिका मोनिका पुरोहित, रामजसी जीनगर, पिंकी कुमारी, शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल प्रजापति उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत