भीलवाड़ा-हलेड़ रोड पर भरा पानी, नालियां नहीं, कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

 


भीलवाड़ा Prahlad Teli

भीलवाड़ा-हलेड़ रोड पर टूटी सड़कें हैं व नालियों का अभाव है जिससे रोड पर बरसात का पानी भर जाता है। मंगलवार को सड़क पर फिर पानी भर जाने से आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। रिद्धी-सिद्धी एन्क्लेव, केशव कुंज, कृष्ण कुंज सहित आसपास की कॉलोनियों में लोगों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की। लोगों का कहना था कि पिछले लंबे समय से सड़कें बदहाल हैं। आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी भरा होने से लोगों को गुजरने में काफी परेशानी होती है।
लोगों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने जब उन्हें मकान बेचे तब सभी सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया था लेकिन उनके साथ धोखा हुआ है। वर्तमान में इन कॉलोनियों में ऑटो सहित अन्य स्कूली वाहन प्रवेश नहीं कर पाते ऐसे में उन्हें अपने बच्चों को छोड़ने के लिए मेन रोड तक आने के लिए कीचड़युक्त मार्ग से गुजरना पड़ता है। प्रदर्शन करने वालों में रशीद पठान, गणेशलाल जाट, रतनलाल प्रजापत, सचिन साहू, शंकर पंडित, पारस पाटनी, भोजराज गाडरी, पप्पू प्रजापत, शाहरूख पठान, कन्हैयालाल प्रजापत, शुभम शर्मा आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना