खुदकुशी के मामले में कार्रवाई की मांग- आसींद थाने पर शव रखकर ग्रामीणों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन, दिया धरना

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । एक प्रौढ़ की जहरीली वस्तु सेवन से मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने अपने भाई से बोलचाल के बाद दबाव में आकर जहरीली वस्तु का सेवन किया था। मालासेरी में हुई इस घटना की जांच आसींद पुलिस कर रही है। इस बीच, मृतक के परिजन शव को लेकर आसींद थाने पहुंच गये, जहां ये लोग शव रखा वाहन थाने के सामने खड़ा कर धरने पर बैठ गये और गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। करीब तीन घंटे चली समझाइश और कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर ग्रामीण प्रदर्शन समाप्त कर शव को वहां से ले गये। 
आसींद थाने के हैडकांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने  बीएचएन को बताया कि मालासेरी निवासी हरजीराम 55 पुत्र सूरजमल गुर्जर की घर पर जहरीली वस्तु के सेवन से हालत बिगड़ गई। हरजीराम को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मृतक के बेटे हीरालाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें आरोप लगाया कि उनके मकान का काम चल रहा था। इसे लेकर परिवादी के पिता की उनके भाई अर्जुन से बोलचाल हो गई थी। इसे लेकर दबाव में आकर हरजीराम ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। परिवादी ने अर्जुन की पत्नी सुखी को भी आरोपित बनाया। उधर, जिला अस्पताल से शव लेकर मालासेरी के लिए रवाना हुये परिजन शाम करीब सवा सात बजे आसींद थाने पहुंच गये। जहां थाने के बाहर शव रखा वाहन खड़ा कर दिया। ये लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गये और मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। उधर, थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर आसींद डीएसपी व थाना प्रभारी ने समझाइश शुरु की। साथ ही प्रदर्शन को देखते हुये आस-पास के पुलिस थानों से जाब्ता भी बुलवा लिया गया। डीएसपी व थाना प्रभारी ने 24 घंटे में मामले में निष्पक्ष जांच करते हुये कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही ग्रामीण शव को वहां से दाह-संस्कार के लिए गांव ले गये। प्रदर्शन रात करीब सवा दस बजे खत्म हुआ। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना