खुदकुशी के मामले में कार्रवाई की मांग- आसींद थाने पर शव रखकर ग्रामीणों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन, दिया धरना
भीलवाड़ा बीएचएन । एक प्रौढ़ की जहरीली वस्तु सेवन से मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने अपने भाई से बोलचाल के बाद दबाव में आकर जहरीली वस्तु का सेवन किया था। मालासेरी में हुई इस घटना की जांच आसींद पुलिस कर रही है। इस बीच, मृतक के परिजन शव को लेकर आसींद थाने पहुंच गये, जहां ये लोग शव रखा वाहन थाने के सामने खड़ा कर धरने पर बैठ गये और गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। करीब तीन घंटे चली समझाइश और कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर ग्रामीण प्रदर्शन समाप्त कर शव को वहां से ले गये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें