कन्हैयालाल को परिवार को कमजोर नहीं होने देंगे, कपिल मिश्रा ने सौंपा एक करोड़ का चेक

 


उदयपुर, । भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा शनिवार को कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कन्हैयालाल के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने हिंसा में मारे गए शहीद कन्हैयालाल के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए प्रयास शुरू किए और एक सप्ताह में एक करोड़़ सत्तर लाख रुपए से अधिक राशि एकत्रित की। वह हिंसा में घायल ईश्वर के परिजनों से भी मिलेंगे।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा शनिवार सुबह चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी के साथ कन्हैयालाल के घर पहुंचे। उन्होंने पहले से घोषित दावे के अनुसार कन्हैयालाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए का चेक दिया ओर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वह कन्हैयालाल को वापस नहीं ला सकते लेकिन वह इस परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होने देंगे। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है। उनके आहृवान पर 14 हजार 416 लोगों ने एक करोड़ सत्तर लाख रुपए एकत्रित कर उनके पास भेजे । इस राशि में से एक करोड़ का चेक कन्हैयालाल की पत्नी के नाम सौंपा है।

 इस राशि में से वह हाउस लोन की राशि का एक साथ भुगतान कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के परिजनों को विधि संबंधी तथा उनके बच्चों को पढ़ने में जो राशि खर्च होगी, उसका खर्चा भी वह उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह हमले में घायल ईश्वर से मिलेंगे तथा उसके परिजनों को भी 25 लाख रुपए की राशि प्रदान करेंगे। इसके अलावा राजसमंद के भीम में हमले में घायल सिपाही संदीप को भी पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

 कोल्हे के परिजनों को देंगे 25 लाख

भाजपा नेता संदीप मिश्रा अमरावती मेडिकल स्टोर के मालिक उमेश कोल्हे के परिजनों से भी मिलेंगे। उमेश कोल्हे की भी पिछले दिनों कन्हैयालाल की तरह गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह अमरावती जाकर उसके परिजनों से मिलेंगे ओर 30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे।

राजस्थान में कानून पर भरोसा नहीं

भाजपा नेता संदीप मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में लोगों को कानून पर भरोसा नहीं बचा। अपराधियों से पुलिस साठगांठ कर उनके लिए काम करती है। यदि समय रहते पुलिस कन्हैयालाल की पीड़ा और शिकायत सुन लेती तो उन्हें बचाया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तंज कसा और कहा कि वह अशोक नहीं बल्कि शोक गहलोत हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत