प्रताप शाखा ने अमरगढ़ के सरकारी विद्यालय में किया प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

 


भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद के प्रताप शाखा द्वारा अपने गोद लिए हुए ग्राम अमरगढ़ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर तीन मेधावी विद्यार्थियों सहित समस्त शिक्षक गणों का सम्मान और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शाखा के अध्यक्ष और राष्ट्र चेतना के कवि योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि महर्षि पाराशर के सुपुत्र तथा महाभारत सहित अट्ठारह पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यास के जन्मोत्सव पर गुरु पूर्णिमा का महान उत्सव पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। 

शाखा के सचिव लक्ष्मी लाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद के प्रताप शाखा द्वारा अपने द्वारा विगत पाँच वर्ष से गोद लिए हुए समीपवर्ती ग्राम अमरगढ़ में गुरुपूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शाखा के गुरुवंदन कार्यक्रम प्रभारी श्री शंकर लाल छीपा के सान्निध्य में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर तीन मेधावी विद्यार्थियों सहित समस्त शिक्षक गणों का तिलक, श्रीफल और साहित्य भेंटकर सम्मान और अभिनंदन किया गया।

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रगीत वाचन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी श्याम कुमावत ने संस्था का परिचय देने के साथ-साथ छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाकर ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य किशोर गौतम ने गुरुओं के प्रति सम्मान और स्वयं के प्रति विश्वास की शिक्षा देते हुए वर्तमान युग में संकल्प बंद होकर परीक्षा में 90% अथवा उससे अधिक अंक लाने के लिए पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कवि योगेंद्र शर्मा ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव के प्रयोजन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से अग्निपथ योजना के तहत देश की सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करने का सपना संजोने और कठोर परिश्रम करके इस सपने को साकार करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को इस मौके पर 400 पाठ्य पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। पर्यावरण की प्रेरणा देने के लिए विद्यालय प्रांगण में इसी अवसर पर पांच नीम के वृक्ष भी रोपित किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद के निरंतर सहयोग हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना