सीईओ के आदेश हुए हवा, कोटड़ी में पोस्टेड वीडीओ जहाजपुर में कर रहा काम

 


भीलवाड़ा BHN
कोटड़ी पंचायत समिति में पोस्टेड वीडीओ 3 साल 8 माह से जहाजपुर में काम कर रहा है। सांसद व विधायक भी विभिन्न बैठकों में इस पर नाराजगी जता चुके हैं। इसके बावजूद वीडीओ
को जहाजपुर से नहीं हटाया गया। ये वीडीओ है भैरूलाल गुर्जर का। उसकी मूल पोस्टिंग पंचायत समिति कोटड़ी में है। जिला परिषद ने 21 अक्टूबर 2019 को गुर्जर को कार्य व्यवस्थार्थ जहाजपुर पंचायत समिति की पंडेर ग्राम पंचायत में लगाया था। पंडेर सरपंच सहित जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा व सांसद सुभाष बहेड़िया ने भी गुर्जर की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और हटाने की मांग की। जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह ने 23 मई को वीडीओ गुर्जर के पंडेर पंचायत में कार्य व्यवस्थार्थ लगाने के आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही वीडीओ, जहाजपुर व कोटड़ी बीडीओ को इस आदेश की पालना करने के निर्देश दिए। तब जहाजपुर बीडीओ ने पंडेर ग्राम पंचायत से तो वीडीओ गुर्जर को कार्यमुक्त कर दिया, पर अभी भी उसके पास जहाजपुर पंचायत समिति की अन्य तीन ग्राम पंचायत पलासिया, बावड़ी व भरणी कला का अतिरिक्त चार्ज है। ये अतिरिक्त चार्ज अभी तक नहीं हटाया गया। इससे पहले इस वीडीओ के पास धोड़ का भी अतिरिक्त चार्ज था, जिसे एक माह पहले ही हटाया गया। वीडीओ गुर्जर वर्तमान में भी जहाजपुर पंचायत समिति की इन ग्राम पंचायतों में ही सेवाएं दे रहा है।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने जिला परिषद की साधारण सभा की चार बैठकों में भी ये मुद्दा उठाया और वीडीओ को हटाने की मांग की। हर बार अधिकारियों ने जांच करवा कार्यवाही का आश्वासन दिया। 24 जून को कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने पलासिया वीडीओ को अब तक नहीं हटाने पर नाराजगी जताई थी।
सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह का कहना है कि जहाजपुर बीडीओ का प्रमोशन होने के बाद कुछ दिन पहले ट्रांसफर हो गया। कल शाम को ही बीडीओ का चार्ज एईएन को दिया है। सोमवार को आदेश की पूर्ण रूप से पालना करवाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा