डांगी का पुर शिव व्यामशाला में स्वागत
भीलवाड़ा । पुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगौर घाट शिव व्यामशाला पर पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी भीलवाड़ा कांग्रेस अनिल डांगी उस्ताद जगदीश विश्नोई ड्रॉपिंग अध्यक्ष पन्ना लाल चौधरी पूर्व पार्षद उदयलाल भडाना व गोपाल गोदारा का ग्राम वासियों ने व सभी पहलवानों ने श्रीफल भेट कर व साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही शिव व्यामशाला के सभी सदस्य व कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने शिव व्यामशाला पर विकास कार्य करवाने पर अनिल डांगी का आभार जताया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें